छात्रसंघ को भंग करना योगी सरकार की तानाशाही है: प्रियंका वाड्रा
नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि मौजूदा बीजेपी सरकार सभी मोर्चों पर नाकाम रही है। किसान, युवा और छात्र सभी लोग इस सरकार की नीतियों से परेशान हैं। उन्होंने कहा कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ को लेकर प्रदेश सरकार का फैसला अलोकतांत्रिक है।
प्रियंका गांधी ने कहा कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ को भंग करना लोकतंत्र के मुंह पर तमाचा है। उन्होंने कहा कि छात्रसंघ उपाध्यक्ष अखिलेश यादव को जिस तरह से ब्लैकलिस्ट किया गया है वो सरकार की मंशा पर सवाल उठाता है। बीजेपी सरकार खुद चुनकर आई है। लेकिन छात्रों की आवाज से वो डर रही है। छात्रों की आवाज दबाने की पूरजोर कोशिश की जा रही है। यह तानाशाही नहीं है तो और क्या है।
इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ पर समाजवादी पार्टी समर्थित छात्रों का कब्जा था। जानकार बताते हैं कि पिछले एक साल में इस तरह की खबरें मिलती रहीं है कि छात्रसंघ के पदाधिकारी छात्रों के मुद्दों की जगह किसी खास पार्टी का एजेंडा बढ़ाने का काम कर रहे थे। इसकी वजह से विश्वविद्यालय में पढ़ाई लिखाई के माहौल पर बुरा असर पड़ रहा था। विश्विविद्यालय एक तरह से राजनीति का अखाड़ा बन चुका था। सरकार इस तरह की परिस्थतियों में हाथ पर हाथ धरे नहीं बैठ सकती थी।
योगी सरकार के इस फैसले की समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी भी विरोध कर रही है। इन दोनों दलों के नेताओं का कहना है कि एक तरफ योगी सरकार कहती है कि छात्र, देश के भविष्य हैं और उन्हें अपनी बात रखने का पूरा अधिकार होना चाहिए। लेकिन जमीन पर कुछ और ही हो रहा है। बीजेपी सरकार सुनियोजित तरीके से छात्र संघों पर कब्जा करना चाहती है ताकि आरएसएस के एजेंडे को आगे बढ़ाया जा सके। लेकिन विरोधी दल योगी आदित्यनाथ सरकार की मंशा को कामयाब नहीं होने देंगे।