मुंबई बिल्डिंग हादसे में 10 लोगों की मौत
नई दिल्ली: दक्षिण मुंबई के डोंगरी इलाके में मंगलवार को एक चार मंजिला इमारत भरभराकर गिर गयी. बताया गया कि ईमारत के मलबे में 40 से 50 लोग फंसे हो सकते हैं. BMC डिज़ास्टर मैनेजमेंट सेल के मुताबिक, डोंगरी में इमारत ढहने के बाद 7 लोगों की मौत हो गई है. इमारत जहां गिरी वहां रास्ता संकरा होने की वजह से राहत और बचाव में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ा. सुबह 11 बजकर 40 मिनट के करीब 4 मंजिला इमारत केसरबाई भरभराकर गिर गई. आसपास के लोगों को लगा कि जैसे भूकम्प आ गया हो. चारों तरफ कोहराम मच गया. सूचना मिलते ही पुलिस, बीएमसी और दमकलकर्मियों ने पहुचकर बचाव कार्य शुरू किया. लेकिन दिक्कत ये कि संकरी गलियों की वजह से जेसीबी और दूसरे वाहन और उपकरण मौके तक पहुंच नही पाए. लिहाज़ा हाथों से ही मलबा निकालना पड़ रहा था. मलबा हटाने में आसपास के लोगों ने मदद की, एक मानव श्रृंखला बनाकर एक-एक कर मलबा बाहर निकाला जा रहा था. शाम तक मलबे में दबे कई लोगों को बाहर निकाला गया. कई रिश्तेदार भी मौके पर पहुंच लोगों को तलाशते रहे.
हादसे के बाद आस-पास के लोग व एनडीआरएफ की टीम बचावकार्य में जुटे हुए हैं. बिल्डिंग में करीब 15 परिवार रहता था. फायर टेंडर की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. जख्मी लोगों को अस्पताल ले जाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया है. यहां एंबुलेंस की कई गाड़ियां मौजूद हैं. आला अधिकारी व पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि एनडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन जारी कर रखा है और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर मलबे को बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं. रेस्क्यू टीम ज्यादा से ज्यादा लोगों को जिंदा बचाने के लिए प्रयास में हैं. पतली गलियां होने की वजह से बड़ी मशीनें अंदर नहीं आ सकती.