नई दिल्ली: विश्व कप-2019 में सेमीफाइनल के साथ टीम इंडिया का सफर खत्म हुआ, तो विराट कोहली की कप्तानी को लेकर भी सवाल उठने शुरू हो गए। ये बातें भी सामने आने लगी कि बीसीसीआई वनडे की कप्तानी रोहित शर्मा को सौंपने का फैसला कर रही है।

भारत ने 3 अगस्त से 3 सितंबर के बीच 3 टी20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। पहले ये खबर सामने आ रही थी कि विराट कोहली को टी20 और वनडे सीरीज से आराम दिया जा सकता है, लेकिन अब खबर आ रही है कि विराट वेस्टइंडीज दौरे पर जा सकते हैं।

ये माना जा रहा है कि कोहली कप्तानी छिनता देख ऐसा फैसला ले सकते हैं। यानी विराट इस दौरे पर खुद को कप्तान के तौर पर साबित करना चाहते हैं और इसकी वजह से उन्होंने आराम करने का फैसला त्याग दिया है।

विराट कोहली 77 टेस्ट की 131 पारियों में 8 बार नाबाद रहते 6613 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 25 शतक, 20 अर्धशतक और 6 दोहरे शतक जड़े हैं। बात अगर 236 वनडे मैचों की करें, तो इसमें 38 बार नाबाद रहते हुए विराट 11286 रन बना चुके हैं। एकदिवसीय मैचों में कोहली 41 सेंचुरी और 54 फिफ्टी लगा चुके हैं। वहीं टी20 अंतर्राष्ट्रीय में कोहली 67 मुकाबलों में 20 अर्धशतक की मदद से 2263 रन बना चुके हैं।