नई दिल्ली: इंग्लैंड के स्टार ऑल-राउंडर बेन स्टोक्स को अपने करियर के शुरुआती समय से ही 'लार्जर दैन लाइफ' वाली शख्सियत के कारण मशहूर रहे हैं। उनको मौजूदा समय का सबसे पूर्ण ऑलराउंडर भी माना जाता है। स्टोक्स ने अब तक इंग्लिश क्रिकेट के लिए शानदार काम किया है लेकिन उनका सबसे बेहतरीन प्रदर्शन इंग्लैंड को पहली बार विश्व चैंपियन बनाने में आया। स्टोक्स ने इस विश्व कप में 66.43 की औसत के साथ 465 रन बनाए और 7 विकेट भी लिए। लेकिन उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ पारियों में एक फाइनल मुकाबले में देखने को मिली। ये स्टोक्स की नाबाद 84 रनों की पारी ही थी जिसकी बदौलत इंग्लैंड हारी हुई बाजी को सुपर ओवर तक ले जाने में कामयाब हुआ और बाद में सुपर ओवर में भी बटलर के साथ स्टोक्स ही बैटिंग करने आए थे। कुल मिलाकर स्टोक्स का विश्व कप में योगदान अतुलनीय है। इंग्लैंड में ऐसे योगदान की सराहना के लिए सार्वजनिक सम्मान देने की परंपरा रही है। माना जा रहा है कि स्टोक्स को इस विश्व कप में नायक सरीखी भूमिका के लिए 'नाइटहुड' की उपाधि से सम्मानित किया जा सकता है। युनाइटेड किंगडम में प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी बोरिस जॉनसन और जेरेमी हंट ने कहा है कि वे स्टोक्स को 'नाइटहुड' देने के लिए अपनी ओर से पूरे प्रयास करेंगे।