गली में खड़ी कर दी ट्रासंफॉर्मर की गाड़ी, राहगीर हुए परेशान
लखनऊ। बारिश के दौरान शहर में बिजली के खम्भों में करेंट उतरने की घटनाओं के बावजूद बिजली विभाग ने अमीनाबाद क्षेत्र के नियामत उल्ला रोड पर ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जिससे राहगीरों की जान सांसत में पड़ गयी है। विभाग के इस कारनामें से क्षेत्र की जनता में काफी रोष है और शिकायत के बावजूद विभाग के अधिकारियों में अभी तक जंू तक नहीं रेंगी है। मामला कुछ इस प्रकार है, हाल में बारिश के दौरान नियामत उल्ला रोड स्थित लगा ट्रान्सफार फूंकने के बाद विभाग ने ट्रान्सफारमर बदलकर दूसरा यथास्थान पर न लगाकर लोहे की ट्राली में बीच सड़क पर ही रखकर लाईन चालू कर दी नतीजा वहां निकलने वाले चार पहिया वाहनों का रास्ता बन्द हो गया है यहीं नहीं बल्कि बाईक एक-दूसरे को भी क्रास नहीं कर पा रही है। वहीं दूसरी ओर जनविकास महासभा ने बिजली विभाग के कर्मियों के द्वारा जानबूझ कर सड़क से निकलने वालों की जान मुश्किलों में डालने के इस कृत्य को लेकर प्रदेश सरकार के ऊर्जामंत्री एवं विभाग के वरिष्ठï अधिकारियों को लिखित शिकायत भेज रहा है। महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पंकज तिवारी ने तत्काल प्रभाव से नियामत उल्ला रोड पर मध्य लोहे की ट्राली में रखे ट्रान्सफार को हटाकर यथास्थान पर लगाया जाये, ताकि वहां से निकलने वाले राहगीरों को राहत मिल सके।