कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा, धोनी का भाजपा में स्वागत है
रांची: भारतीय टीम के सलामी विकेटकीपर-बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद राजनीति की पिच पर अपनी नई पारी की शुरुआत कर सकते हैं. खबर है कि क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद धोनी भारतीय जनता पार्टी का दामन थामेंगे. पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने इसको लेकर कहा है कि यदि धोनी पार्टी में आना चाहते हैं तो उनका स्वागत है.
जेपी नड्डा से जब पूछा गया कि क्या महेंद्र सिंह धोनी बीजेपी से संपर्क में हैं? इसके जवाब में कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा, ''हमारी पार्टी सर्वव्यापी और सर्वस्पर्शी है. कलाकार, खेल-खिलाड़ी, सांस्कृतिक जगत से जुड़े लोग समाज के प्रमुख अंग हैं. पार्टी में सबका आना स्वीकार्य है.''
बता दें कि झारखंड में इस साल नवंबर-दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसी सिलसिले में नड्डा राज्य के दौरे पर पहुंचे हैं. उन्होंने रांची में पार्टी की कोर कमेटी की बैठक ली और संगठन स्तर पर चुनावी तैयारियों की समीक्षा की.