रामपुर।रामपुर से सपा सांसद एवं पूर्व मंत्री यूपी सरकार आज़म खान की मुश्किलें अब बढ़ती ही जा रही हैं | आजम खान पर आरोप है कि फर्जी दस्तावेजों के आधार पर अपने करीबी पूर्व क्षेत्राधिकारी (सीओ) आले हसन खान के सहयोग से मौलाना अली जौहर विश्वविद्यालय के लिए कई सौ करोड़ रुपये कीमत की जमीनें हड़प लीं। पुलिस ने स्थानीय लोगों की शिकायत पर रामपुर के अजीमनगर थाने में सांसद आजम खान और उनके करीबी रिटायर्ड CO आले हसन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आले हसन की गिरफ्तारी का प्रयास शुरू कर दिया है।पुलिस के मुताबिक 26 लोगों ने आजमखान द्वारा ज़मीन हड़पने की शिकायत की है। सभी 26 मामले की अलग-अलग FIR दर्ज की जा रही है।सीनियर आईपीएस एसपी रामपुर अजय पाल शर्मा का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।आरोपियों को जल्द गिरफ्तार भी किया जाएगा।