अंपायर से बहस जेसन राॅय को पड़ी भारी, कटी मैच फीस
नई दिल्ली। आईसीसी विश्व कप 2019 के फाइनल में इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने आस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जगह बना ली है। इंग्लैंड के पास अब 14 जुलाई को खिताबी जंग में न्यूजीलैंड को हराकर पहली बार खिताब जीतने का सुनहरा माैका बना हुआ है। लेकिन इस मुकाबले से पहले उनके ओपनर जेसन राॅय को आईसीसी ने सजा सुनाई है। सजा इसलिए, क्योंकि उन्होंने नियमों का उलंघन करते हुए आस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दाैरान मैदानी अंपायर से बहसबाजी की थी। राॅय को आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट का दोषी पाया गया और राॅय पर मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया है। आईसीसी ने एक बयान जारी करते हुए कहा, 'जेसन राॅय को आईसीसी के नियम आर्टिकल 2.8 का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया है। इसमें कोई खिलाड़ी इंटरनेशनल मैच में अंपायर से बहस करता है तो उस पर जुर्माना लगाया जाता है। इसी के साथ जेसन राॅय को मैच फीस का 30 प्रतिशत फाइन लगाया जाता है, साथ ही उन्हें दो डिमेरिट अंक भी दिए जाएंगे।'
आस्ट्रेलिया खिलाफ मैच के दाैरान राॅय अपने शतक की ओर बढ़ रहे थे। राॅय महज 65 गेंदों में 85 रन रनों पर खेल रहे थे जिसमें 9 चाैके व 5 छक्के भी शामिल थे, लेकिन इस दाैरान एक ऐसी गेंद आई जो विवाद खड़ा कर गई और वह मैदानी अंपायरों से भिड़ गए और गालियां देकर पवेलियन लाैट गए। जब इंग्लैंड की पारी के लिए 20वां ओवर तेज गेंदबाज पैट कमिंस फेंकने आए। ओवर की चाैथी गेंद पर कमिंस ने कैच आउट की अपील की जिसपर अंपायर धर्मसेना ने आउट करार दिया। लेकिन राॅय हैरान रह गए क्योंकि उन्हें भरोसा था कि गेंद उनके बल्ले या ग्लब्स से लगी ही नहीं। इंग्लैंड के पास रिव्यू भी नहीं बचा था। ऐसे में राॅय भड़कते हुए अंपायर के पास गए और उन्हें अपना फैसला बदलने को कहा। गेंद भी वाइड थी ऐसे में राॅय ने मांग रखी कि गेंद वाइड दी जाए लेकिन अंपायर अपने फैसले पर डटे रहे।