टीम इंडिया के नाम दर्ज हुआ इस वर्ल्ड कप का शर्मनाक रिकॉर्ड
मेनचेस्टर: आईसीसी वर्ल्ड कप के 12वें सीजन के पहले सेमीफाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड से मिले 240 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इस मैच में भारत की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने पहले पावरप्ले में इस वर्ल्ड का सबसे कम स्कोर बनाया। इससे पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने भी यही शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया था।
भारतीय टीम ने इस मैच में पहले पावरप्ले (10 ओवर) में सिर्फ 24 रनों का स्कोर खड़ा किया और चार विकेट गंवाए। इससे पहले न्यूजीलैंड की टीम ने इसी मैच में शुरुआती 10 ओवर में एक विकेट गंवाकर 27 रनों का स्कोर खड़ा किया था।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने 5 के कुल स्कोर पर अपने शुरुआत तीन विकेट गंवा दिए थे। भारत की ओर से रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली एक-एक रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद दिनेश कार्तिक ने पारी को संभालने की कोशिश, लेकिन वो भी सिर्फ 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे गए।