ट्रेंट के बोल्ट टाइट हो गए तो बाज़ी अपनी समझो
तौक़ीर सिद्दीक़ी: मेनचेस्टर से खबर आयी है कि कल भारत और न्यूज़ीलैण्ड के दरमियान खेला जाने वाला सेमीफाइनल unused यानी नयी और फ्रेश पिच पर होगा| इसका मतलब यह कि पिच में नमी ज़रूर होगी भले ही घास काट दी गयी हो | इसके अलावा मेनचेस्टर में पिछले दो दिनों से बारिश भी हो रही है और कल और परसों यानी रिज़र्व डे में भी बारिश होने की संभावनाएं हैं| निष्कर्ष यह निकलता है कि मौसम स्विंग गेंदबाज़ों के अनुकूल होगा और ऐसे मौसम का फायदा सबसे ज़्यादा न्यूज़ीलैण्ड के पेसर ट्रेंट बोल्ट गलत उठा सकते हैं, भारत की ओर भुवनेश्वर को लाभ मिल सकता है| कहने का मतलब यह है कि टीम इंडिया के लिए ट्रेंट बोल्ट सबसे बड़ा खतरा बन सकते हैं|
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट का भारत के खिलाफ प्रदर्शन भी काफी अच्छा रहा है. उन्होंने टीम इंडिया के खिलाफ 12 वनडे में 22 विकेट लिए हैं. बेशक उनकी गिनती दुनिया के चैंपियन गेंदबाजों में नहीं होती, लेकिन कम ही लोगों को पता होगा कि बोल्ट वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 150 विकेट पूरे करने वाले गेंदबाजों की सूची में तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 81 मैचों में ये मुकाम हासिल किया है.
वैसे भी यह वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच है जिसमें एक गलती आपके वर्ल्ड चैंपियन बनने के सपने को चकनाचूर कर सकती है. इस मुकाबले में फॉर्म के कोई मायने नहीं होते. इस मुकाबले में इतिहास का कोई वजूद नहीं रहता. इस मुकाबले में कुछ मायने रखता है तो वो ये है कि उस दिन किस टीम का खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन करता है, वो दबाव कैसे झेलता है? तो बस टीम इंडिया को ट्रेंट के बोल्ट टाइट करने हैं और फाइनल में प्रवेश करना है जहाँ मेरे अनुसार उसका मुक़ाबला इंग्लैंड से होना है| तो बेस्ट ऑफ़ लक विराट सेना, आप लोगों से विश्व कप की चमचमाती ट्रॉफी बस दो क़दम दूर, 1983 और 2011 दोहराने लिए बस इसी आत्मविश्वास को बनाये रखिये|