8 साल की नन्ही वागीशा ने 5 घण्टे बिना रुके किया नृत्य
लोक नृत्य को बढ़ावा देने के लिए बनाया रिकॉर्ड
लखनऊ । युवाओं और बच्चों को लोक गीतों और लोक नृत्यों से जोड़े रखने के लिए 8 वर्षीय बाल नृत्यांगना वागीशाू द्वारा 5 घंटे लोकगीतों पर नृत्य करके विश्व रिकॉर्ड स्थापना का प्रयास किया गया। लखनऊ में नृत्य के कई रिकॉर्ड बने हैं लेकिन इतनी छोटी बच्ची द्वारा लगातार नृत्य प्रस्तुति का यह पहला रिकॉर्ड है।
अलीगंज स्थित फ्रेंडलीज रेस्टॉरेंट में वागीशा ने अपना नृत्य दोपहर 12 बजकर 3 मिनट पर प्रारंभ किया जोकि शाम 5 बजकर 11 मिनट तक चला।
यह रिकॉर्ड मान्यता के लिए गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भेजा जाएगा।
वागीशा के इस प्रयास में मुख्य अतिथि के रूप में सदस्य विधान परिषद श्री दीपक सिंह जी उपस्थित रहे। साथ ही साथ श्री पवन सिंह चैहान (चेयरमैन एस आर इंस्टिट्यूट), मनोज कुमार, बृजेन्द्र बहादुर मौर्य,अंजली फिल्म प्रोडक्शन से अंजली पांडेय अरुण प्रताप सिंह, संजय जैन, कीर्ति पंत, मोहित कुमार श्रीवास्तव,स्वाति जैन, डॉ अमित सक्सेना, आदि भी वागीशा की इस रोचक प्रस्तुति के गवाह बने।
कार्यक्रम का आयोजन सांस्कृतिक-सामाजिक संस्था सृजन फाउंडेशन द्वारा किया गया था। यह सृजन फाउंडेशन का नृत्य के क्षेत्र में पांचवा रिकॉर्ड है।