सरफ़राज़ ने कप्तानी छोड़ने से किया इंकार
कराची: पाकिस्तान टीम के कप्तान सरफ़राज़ अहमद ने टीम की कारकर्दगी पर इत्मीनान का इज़हार किया है और साथ ही यह भी साफ़ कर दिया है कि कप्तानी नहीं छोड़ने जा रहे| सरफ़राज़ ने कहा मुझे कप्तान पाकिस्तान बोर्ड के चेयरमैन ने बनाया था और इस बारे में वही फैसला करेंगे|
सेमी फाइनल की दौड़ से बाहर होने के बाद पाकिस्तान पहुंचे सरफ़राज़ ने आज प्रेस कांफ्रेंस को सम्बोधित करते हुए कहा कि सारे फैसले बोर्ड करता है इसलिए मैं कप्तान रहूंगा या नहीं रहूंगा इसका फैसला भी बोर्ड करेगा, मैं खुद से कप्तानी नहीं छोडूंगा| पाकिस्तानी कप्तान कहा कि शुरू के पांच मैचों में टीम अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाई मगर बाद में ज़बरदस्त वापसी की| सरफ़राज़ ने कहा, बदक़िस्मती से नेट रन रेट कारण टीम सेमी फाइनल में नहीं पहुँच सकी| वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में टीम का रन रेट बहुत बिगड़ गया जिसे हम सही नहीं कर पाए| हमने पूरे प्रयास किये कि टीम बाक़ी बचे मैचों को मार्जिन से जीते लेकिन ख़राब पिचों की वजह से हम ऐसा न कर सके|
सरफ़राज़ ने कहा भारत से मैच हारने के बाद टीम के सारे खिलाड़ियों को बुरा भला कहा गया, कई ऐसी घटनाएं हुईं जो नहीं होनी चाहिए थीं, इन घटनाओं की वजह से टीम को दो दिनों का ब्रेक लेना पड़ा| ब्रेक बाद टीम नए जोश साथ मैदान में उतरी और बाद के चारों मैच जीते| सरफ़राज़ ने कहा हमारे हाथ में जो था हमने वह किया लेकिन बदक़िस्मती से टीम नेट रन रेट की वजह से सेमीफाइनल न पहुँच सकी, इसका जितना दुःख क़ौम को है हम लोगों को भी उतना ही दुःख है |
आलराउंडर शोएब मालिक को बांग्लादेश के खिलाफ विदाई मैच न देने के सवाल पर सरफ़राज़ ने कहा, हम विनिंग कॉम्बिनेशन बिगाड़ना नहीं चाहते थे इसलिए शोएब को न खिलाने का फैसला किया गया जिसका हमें बहुत अफ़सोस है|