मानहानि मामले में राहुल को मिली जमानत
बोले -मेरी लड़ाई संविधान बचाने की
पटना: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को सिविल कोर्ट पटना में पेश हुए, जहां अदालत में उन्हें दस हजार के निजी मुचलके पर जमानत दे दी। कोर्ट से जमानत मिलने के बाद राहुल गांधी ने कहा कि मेरी लड़ाई संविधान बचाने की है। बता दें कि राहुल गांधी के बिहार के मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने मानहानि का यह मुकदमा दायर किया है।
सुशील मोदी ने 13 अप्रैल को बेंगलुरु के काकोर की चुनावी सभा के दौरान मोदी उपनाम वाले लोगों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप राहुल गांधी पर लगाया है। उपमुख्यमंत्री ने आरोप लगाया है कि मोदी उपनाम वाले लोगों का उपहास उड़ाया गया है। मेरे नाम में भी मोदी उपनाम है। मेरा भी लोगों ने उपहास उड़ाया है। इससे मेरी प्रतिष्ठा धूमिल हुई है।
इसी आरोप में पटना के तत्कालीन सीजेएम ने संज्ञान लिया और मामले का ट्रायल करने के लिए इसे एमपी-एमएलए कोर्ट में भेज दिया। एमपी-एमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश गुंजन कुमार इस मामले की सुनवाई कर रहे हैं।