बजट में दलितों-पिछड़ों के लिए कुछ नहीं: मायावती
लखनऊ: बहुजन समाजपार्टी की मुखिया मायावती ने केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि बजट में दलितों और पिछड़ों के लिए कुछ नहीं है। यह बजट बड़े पूंजीपतियों को राहत पहुंचाने वाला है।
मायावती ने कहा कि भाजपा की केन्द्र सरकार द्वारा बजट को हर मामले में और हर स्तर पर लुभावना बनाने की पूरी कोशिश की गई है। लेकिन देखना है कि इनका यह बजट जमीनी हकीकत में देश की आमजनता के लिए कितना लाभदायक सिद्ध होता है। ऐसे में जबकि पूरा देश गरीबी, बेरोजगारी, बदतर शिक्षा व स्वास्थ्य सेवा से पीड़ित व परेशान है।
यह बजट प्राइवेट सेक्टर को बढ़ावा देकर कुछ बड़े-बड़े पूंजीपतियों व धन्नासेठों की ही हर प्रकार से मदद करने वाला है, जिससे दलितों व पिछड़ों के आरक्षण की ही नहीं बल्कि महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी, किसान व ग्रामीण समस्या और भी जटिल होगी। देश में पूंजी का विकास भी इससे संभव नहीं है।