शमी की खराब फील्डिंग पर विराट ने दी गाली !
नई दिल्ली: टीम इंडिया की फील्डिंग इस समय विश्व कप की सबसे बेहतरीन फील्डिंग में शुमार है। फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने इस पर लगातार काम किया है। इसके बावजूद टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं जिनके क्षेत्ररक्षण में सुधार की गुंजाइश लगातार बनी हुई है। श्रीधर ने खुद माना है कि अभी भी युजवेंद्र चहल और ऋषभ पंत जैसे युवा खिलाड़ियों को अपनी फील्डिंग पर काफी काम करना होगा। इसी बीच बांग्लादेश के खिलाफ हुए मैच में मोहम्मद शमी ने भी फील्डिंग में कुछ लापरवाही बरती। शमी हालांकि टीम के बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं लेकिन उनका नाम बहुत आला क्षेत्ररक्षकों में नहीं आता है। लेकिन विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम में इस समय किसी भी प्रकार की लचरता की गुंजाइश नहीं है। खासकर फील्डिंग विभाग में कोहली खुद आगे आकर अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करते हैं। ऐसे में सब जानते हैं कि अगर कोहली के सामने किसी ने फील्डिंग में 100 प्रतिशत प्रयास नहीं किया तो वे उसको छोड़ते भी नहीं हैं। टीम इंडिया के फील्डिंग कोच श्रीधर ने ऋषभ पंत की फील्डिंग में पकड़ी दो बड़ी खामियां मैदान पर हमेशा अपनी जीवंत भाव-भंगिमाओं के कारण छाए रहने वाले कोहली का गुस्सा मोहम्मद शमी पर तब फूट पड़ा जब शमी ने लचर फील्डिंग करते हुए बांग्लादेश को एक रन अतिरिक्त दिलवा दिया। यह वाकया तब घटित हुआ जब बांग्लादेश की बैटिंग के 27वें ओवर में लिटन दास ने गेंद को मिड-ऑफ की तरफ भेज दिया और तेजी से एक रन चुराने के लिए दौड़ पड़े। उस समय जसप्रीत बुमराह फील्डिंग पर थे। उनको लगा कि बल्लेबाज को रन आउट किया जा सकता है इसलिए उन्होंने सीधे डायरेक्ट हिट मार दी लेकिन वह मिस हो गई। लेकिन दूसरे छोर पर गेंद रोकने के लिए कोई फील्डर मौजूद नहीं था और बांग्लादेश को एक रन मिल गया। शमी उस समय कोहली के गुस्से का इसलिए शिकार हो गए क्योंकि उन्होंने गेंद को पकड़ने में सुस्ती दिखाई। उसके बाद कोहली ने शमी को नींद से जागने और चुस्त रहने के लिए कहा। लेकिन जब यह मामला वीडियो में पकड़ा गया तो कोहली की लिप्सिंग कुछ और ही बयां कर रही थी। कोहली के मुंह से उस समय जो शब्द निकलते दिखाई दे रहे थे वे साफ तौर पर इस तरह के थे- BC …..सो रहा है क्या वहां पे।' आपको बता दें यह उत्तर भारत में दी जाने वाली प्रचलित गाली है।