दूसरों के भरोसे आप कभी आगे नहीं बढ़ सकते: रमीज़ राजा
इंग्लैंड से हार पर टीम इंडिया की आलोचना करने वाले पाकिस्तानी समर्थकों को लगाई लताड़
लखनऊ: इंग्लैंड के खिलाफ मैच हारने पर भारतीय टीम की आलोचना करने वाले पाकिस्तानी टीम के समर्थकों को करारा जवाब देते हुए पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी रमीज़ राजा ने कहा कि दूसरों के भरोसे आप कभी आगे नहीं बढ़ सकते इसलिए इस बात में कोई दम नहीं कि टीम इंडिया जानबूझकर मैच हारी|
रमीज़ राजा ने कहा लोग यह भूल गए कि इंग्लैंड की टीम ने विश्व कप की शुरुआत एक मज़बूत दावेदार के रूप में की थी, कल उन्होंने बेहतर खेल दिखाया और भारत को खेल हर क्षेत्र में मात दी| रमीज़ ने धोनी बचाव करते हुए कहा कि आज धोनी जिस दौर में हैं उनसे आप अब यह उम्मीद नहीं कि हर मैच में वह लम्बे लम्बे छक्के लगाएं| रमीज़ ने कहा धोनी भले ही अभी भी दिमाग़ी तौर पर मज़बूत हों मगर जिस्म पर उम्र असर ज़रूर पड़ता है| इसलिए धोनी को हार का ज़िम्मेदार ठहराना ग़लत है|
वहीँ कल होने वाले बांग्लादेश-भारत मैच पर बात करते हुए शोएब अख्तर ने टीम इंडिया को अलर्ट रहने को कहा है | शोएब के मुताबिक़ इंग्लैंड से हार के बाद टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ अपना ग़ुस्सा निकालना चाहेगी लेकिन बांग्ला देश की टीम को कमज़ोर आंकना भारी पड़ सकता है |