आकाश चोपड़ा ने रज़्ज़ाक़ से पूछा, फ़हीम अशरफ को कोचिंग क्यों नहीं देते?
नई दिल्ली: अब्दुल रज्जाक पाकिस्तान के उस जमाने के आला ODI ऑलराउंडर माने जाते हैं जब एशियाई क्रिकेट में हरफनमौला खिलाड़ियों की संख्या में बहुत ही तेजी से कमी आ रही थी। खासकर भारत में तो उस समय कोई भी अच्छा ऑलराउंडर नहीं हुआ करता था। रज्जाक ने पाकिस्तान को कई मैच अकेले अपने दम पर भी जिताए हैं। लेकिन जैसा उनके करियर का आगाज हुआ था वह वैसा अंजाम नहीं देख सके और बाद में यह प्रतिभाशाली क्रिकेटर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की गलियों से गायब हो गया। रज्जाक आजकल कोचिंग देने के अलावा क्रिकेट विश्लेषक का भी रोल अदा करते हैं। सभी क्रिकेट पंडितों की तरह इस समय रज्जाक की नजरें भी विश्व कप 2019 पर टिकी हुई हैं। इनमें भी रज्जाक की नजरें खासकर टीम इंडिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या पर जमी हुई हैं। भारत और वेस्टइंडीज के बीच हुए मैच के बाद रज्जाक ने ट्वीट करते हुए कहा था- 'मैंने आज पांड्या को काफी गौर से देखा और उनके बॉडी-बैलेंस में काफी खामियां पाईं।'इसके बाद रज्जाक ने कहा कि जब पांड्या गेंद को हिट करते हैं तो उनका फुटवर्क भी उनका साथ छोड़ देता है। इसके बाद रज्जाक ने कहा कि मैं अपनी कोचिंग में पांड्या को दुनिया के बेस्ट ऑलराउंडर के रूप में तराश सकता हूं। पाकिस्तान के मैच के दौरान क्यों उड़ा 'जस्टिस फॉर बलूचिस्तान' का सदेंश, ICC ने दी सफाई यहीं नहीं उन्होंने बीसीसीआई से यह भी कहा कि अगर मेरी जरूरत हो तो मैं हमेशा उपलब्ध हूं। रज्जाक के इस चौंकाने वाले संदेश पर भारत के पूर्व क्रिकेटर और अब कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने जवाब दिया है। उन्होंने रज्जाक पर पलटवार करते हुए कहा, 'रज्जाक का प्रस्ताव बढ़िया है.. लेकिन क्या यह पाकिस्तान के लिए अच्छा नहीं होगा अगर रज्जाक यही प्रयास फहीम अशरफ के लिए करें? मैं बस पूछ रहा हूं..वैसे बॉर्डर के पार इस बारे में क्या राय है? '