माॅब लिंचिंग के अपराधियों को फांसी दी जानी चाहिए : कल्बे जवाद
लखनऊ: इमामे जुमा मौलाना कलबे जवाद नकवी ने आज अपने बयान में भारत में बढ़ती हुई माॅब लिंचिंग की घटनाओं की निंदा करते हुये भारत सरकार से मुजरिमों के खिलाफ कडी कार्यवाही की माॅग की।मौलाना ने कह कि माॅब लिंचिंग की यह घटनायें एनकाउंटर का नया रूप है,पहले सरकार एनकाउंटर कराती थी और आज जनता को एनकाउंटर का अधिकार दे दिया गया है,यह दुखद है,सरकार को माॅब लिंचिंग के मुजरिमों के खिलाफ कडी कार्यवाही करनी चाहिये।
मौलाना ने कहा कि माॅब लिंचिंग के मुजरिमों को एक दो साल की सज़ा नही बल्कि उन्हें फांसी की सज़ा होनी चहियें ताकि एसी घटनाओं पर काबु पाया जा सके।मौलाना ने कहा कि माॅब लिंचिंग की एसी घटनाओं से सरकार की बदनामी हो रही है,एसी घटनाओं के ज़िम्म्ेदार छुटभय्ये नेता होते है, उन्पर कार्यवाही ज़रूरी है।जबतक इन छुटभय्ये नेताओं पर कार्यवाही नही होगी एसी घटनाओं पर काबु नही हो पायेगा।मौलाना ने तबरेज़ अंसारी की मौत पर अफसोस का इज़हार किया और अपराधियों के खिलाफ कडी कार्यवाही की माॅग की।