नही चेती योगी सरकार तो अपराध का ग्राफ छुएगा नई ऊंचाइयां
सत्य प्रकाश (स्वतंत्र पत्रकार )
लखनऊ | यूपी के राजधानी लखनऊ सहित अन्य जिलों में बढ़ती बेरोजगारी यहाँ के युवाओं को एक विनाशकारी दिशा की ओर ले जा रही है जिसकी सुध न तो राज्य सरकार को है न ही केंद्र सरकार को | इसका मुख्य कारण राज्य में हर साल बढ़ रही रोजगार के लिए युवाओं की संख्या के साथ ही बढ़ता बेरोजगार भी है जिसपर रोजगार सुरक्षा और कम आमदनी ने सोने पर सुहागे जैसा काम किया है |
आधुनिक समय मे बढ़ती हाईफाई जीवनशैली जीने के लिए हर युवा यत्न करने में लगा हुआ है किसी तरह जद्दोजहद करके बड़े कालेजो में उच्च शिक्षा की डिग्री प्राप्त करने के बाद भी रोजगार न मिलने की निराशा उसे लगातार ऐसे अंधेरे में धकेल रही है जो यूपी के आने वाले भविष्य में भयावह रूप ले लेगी |
यूपी में रोजगार के नाम पर बढ़ रही धोखाघड़ी
हर साल यूपी में रोजगार के नाम से लाखों युवाओ की जेबे ढीली की जा रही है इसका मुख्य कारण राज्य में नौकरी दिलाने के नाम पर बढ़ रही कंसल्टेंसी सुविधाएं है जो युवाओं को रोजगार दिलाने के नाम पर पहले रजिस्ट्रेशन फीस बाद में प्रोसेसिंग फीस आदि भिन्न भिन्न तरीके से लूटकर उनमे नकरात्मकता और निराशा भर देती है |
गाँजा तस्करी और नशीले पदार्थों की तस्करी बनी युवाओ का जल्दी पैसा कमाने का जरिया
पिछले कुछ सालों में यूपी में गाँजा सहित अन्य मादक पदार्थों की तस्करी ने वर्तमान ही नही अपितु भविष्य की पीढ़ी को भी अंधेरे में झोंकने का काम किया है | आज के युवा कम समय मे अधिक पैसा कमाने के लालच में इन अवैध कारोबार का सहारा लेते है जिसे वह भावी पीढ़ी के लिए तैयार हो रहे छात्र छात्राओं को बेचकर उनके वर्तमान सहित भविष्य को भी पूर्ण रूप से बर्बाद करने का कार्य कर रहे है | हालाँकि सरकार द्वारा इन पर पुलिस द्वारा नकेल कसी जा रही है परंतु पैसे के लालच के आगे बड़े बड़े अधिकारियों का भी ईमान डोल जाने जैसी खबरें अक्सर सुनने में आया ही करती हैं |