तथागत गौतम बुद्ध के मार्ग पर चलकर ही, सम्पूर्ण मानवता का उद्धार सम्भव है : लक्ष्य
लखनऊ: लक्ष्य की महिला टीम ने "घर घर जागरूकता" अभियान के तहत लक्ष्य कमांडर सुमन कुसमाकर, चेतना रॉव व् रागनी चौधरी के नेतृत्व में लखनऊ के रश्मि खंड में स्थित रामेश्वरी व् अलका रावत, ईश्वर दयाल (रिटायर्ड जज) व् उर्मिला दयाल तथा कल्पना प्रकाश के निवास पर सामाजिक चर्चाएं की |
तथागत गौतम बुद्ध के मार्ग से ही सम्पूर्ण मानवता का उद्धार सम्भव है अर्थात मानवता का विकास केवल वैज्ञानिक सोच से ही हो सकता है जहाँ किसी भी प्रकार का कोई भी अन्धविश्वास नहीं है | वैज्ञानिक सोच मानव को रोशनी देती है जबकि अन्धविश्वास मानव को अंधियारे की ओर ले जाती है | जो लोग अपना विकास चाहते है उन लोगो को तथागत गौतम बुद्ध के मार्ग पर चलना चाहिए यह बात लक्ष्य की महिला कमांडरों ने अपनी सामाजिक चर्चा के दौरान कही |
तथागत गौतम बुद्ध के मार्ग पर चलने वाले लोगो से अंधविस्वास कोसो दूर रहता है वहां केवल और केवल खुशाली रहती है जबकि इसके विपरीत अन्धविश्वास में अँधेरा ही अँधेरा, बदहाली, भेदभाव, जर्जरता होती है| लक्ष्य कमांडरों ने बहुजन समाज के लोगो से अपील करते हुए कहा कि तथागत गौतम बुद्ध के मार्ग पर चले जो विकास की ओर जाता है
इस सामाजिक चर्चाओं में रामेश्वरी, कुमुद विंकल, मंजू रावत, सुंदारा वर्मा, राम चंद्र वर्मा, अलका रावत, श्रेयांशी रावत, ईश्वर दयाल, प्रशांत दयाल, उर्मिला दयाल, कल्पना प्रकाश, गुनगुन, पिंकी, तरुन व् तनव्य ने हिस्सा लिया |