आर्थिक सुरक्षा को लेकर हो रहे हैं जागरूक लखनऊ के लोग
मैक्स लाइफ के इण्डिया प्रोटेक्शन सर्वे के अनुसार 76 फीसदी लोगों के पास जीवन बीमा
लखनऊ। अब लोग अपने परिवार की आर्थिक सुरक्षा को लेकर जागरूक होने लगे है। यह जागरूकता इस कदर बढ़ी है कि मौजूदा समय में शहर के 76 फीसदी लोगों के पास जीवन बीमा है, जो यह दर्शाता है कि देष में लखनऊ शहर सबसे सुरक्षित शहरों में एक बनता जा रहा है। यह तथ्य मैक्स लाइफ और कंतार आईएमआरबी के कराये गये इण्डिया प्रोटेक्षन सर्वे में सामने आया है। सर्वे तीन प्रमुख बातों का ध्यान में रखकर किया गया, जिनमें पॉलिसी खरीदते समय पॉलिसी धारकों की लाइफ इंश्योरेंस यानी जीवन बीमा व टर्म इंश्योरेंस संबंधी जागरूकता, बीमा स्वामित्व और इसे खरीदते समय मुख्य चिंता, प्राथमिकताएं और उन बातों का अध्ययन किया गया जिन्हें ध्यान में रखकर लोग बीमा खरीदते हैं। इसके आधार पर यह निष्कर्ष निकाला गया कि पॉलिसी धारक भविष्य में आने वाली किसी भी अनिश्चितता के लिए कितने तैयार हैं। जारी हुयी इस सर्वे रिपोर्ट को लेकर मैक्स लाइफ इंश्योरेंस के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर वी विश्वानंद ने बताया देश का उभरता हुआ शोध एवं विकास केंद्र के तौर पर लखनऊ हमारे ’इंडिया प्रोटेक्शन कोशेंट’ सर्वे में लाइफ इंश्योरेंस खरीद और जानकारी सूचकांक में काफी ऊपर है। तेजी से उभरते इस शहर ने लाइफ इंश्योरेंस और टर्म इंश्योरेंस के मामले में देश के अन्य अग्रणी शहरों के मुकाबले काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। टर्म इंश्योरेंस के बारे में जागरूकता के लिहाज से लखनऊ सबसे ऊपर है और यह दिखाता है कि एक श्रेणी के तौर पर लोग शहरी भारत के मुकाबले टर्म इंश्योरेंस के बारे में काफी जागरूक है। हालांकि, लखनऊ में बीमित व्यक्तियों की संख्या बढ़ाने की काफी संभावनाएं हैं क्योंकि टर्म इंश्योरेंस वित्तीय सुरक्षा का सबसे सस्ता और बुनियादी रूप है। हमें पूरा भरोसा है कि सर्वे में हुए खुलासों से लाइफ इंश्योरेंस को लेकर बनी लोगों की अवधारणा, नजरिए व व्यवहार में बदलाव आएगा। लाइफ इंश्योरेंस सुरक्षा कोशेंट और जानकारी सूचकांक के लिहाज से लखनऊ शीर्ष शहरों में शामिल शहरी भारत के लिए प्रोटेक्शन कोशेंट 35 के ठीक-ठाक स्तर पर है जबकि उत्तर भारत के लिए भी यह 35 के स्तर पर ही है। 40 के प्रोटेक्शन कोशेंट के साथ लखनऊ इस लिहाज से भुवेनश्वर, पटना, भोपाल, जयपुर जैसे टियर वन शहरों के मुकाबले बेहतर स्थिति में है।