शाकिब का धमाकेदार प्रदर्शन, बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को हराया
साउथैम्पटन: शाकिब अल हसन के हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर बांग्लादेश ने आईसीसी विश्व कप 2019 में अफगानिस्तान को 62 रन से करारी शिकस्त दी। शाकिब ने पहले अर्धशतकीय पारी खेली और फिर 10 ओवर में महज 29 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए। इस जीत के साथ बांग्लादेश की टीम सेमीफाइनल की दौड़ में बनी हुई है। बांग्लादेश सात मैचों में सात अंक के साथ अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है। बांग्लादेश की मौजूदा टूर्नामेंट में यह तीसरी जीत है। साउथैम्पटन के रोज बाउल मैदान पर खेले गए इस मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 262 रन चुनौती पेश की। जवाब में अफगानिस्तान की टीम 47 ओवर में सिर्फ 200 रन बनाकर ढेर हो गई। अफगानिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन समिउल्लाह शिनवारी (नाबाद 47) ने बनाए। उन्होंने 51 गेंदों की अपनी पारी में 3 चौके और 1 छक्का लगाया। उनके अलावा सिर्फ कप्तान गुलबदीन नाएब (47) ने बांग्लादेशी गेंदबाजों का डटकर सामना किया।
अफगानिस्तान ने सधी हुई शुरुआत की। गुलबीदन और रहमत शाह (24) ने पहले विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी की। यह साझेदारी 11वें ओवर में रहमत के आउट होने से टूटी। इस साझेदारी के टूटने के बाद अफगान टीम बड़ी साझेदारी के लिए तरसती रही और उसके बल्लेबाज नियमित अंतराल पर पवेलियन लौटते रहे। नजीबुल्लाह जादरान (23), असगर अफगान (20), हशमतुल्लाह शाहिदी (11), दौलत जादरान (0), मुजीब उर रहमान (0), मोहम्मद नबी (0) इकराम अली खील (11) और राशिद खान ने 2 रन बनाए। बांग्लादेश की ओर से शाकिब के अलावा मुस्तफिजुर रहमान ने दो, मोसद्दिक हुसैन और मोहम्मद सैफुद्दीन ने एक- एक विकेट हासिल किया जबकि अफगानिस्तान का एक बल्लेबाज रन आउट होकर पवेलियन लौटा।
इसस पहले बांग्लादेश ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 262 रन का स्कोर खड़ा किया। बांग्लादेश के लिए सर्वाधिक रन मुश्फीकुर रहीम (83) ने बनाए। उन्होंने 87 गेंदों की अपनी पारी में 4 चौके और 1 छक्का लगाया। उनके अलावा शाकिब अल हसन (51), तमीम इकबाल (36), मोसद्दिक हुसैन (35), लिटन दास (16) महमुदुल्लाह (27) और सौम्य सरकार ने 3 रन का योगदान दिया। वहीं, मोहम्मद सैफुद्दीन 2 रन बनाकर नाबाद रहे। अफगानिस्तान की ओर से मुजीबर उर रहमान ने तीन जबकि मोहम्मद नबी, गुलबदीन नाएब और दौलत जादरात ने एक-एक विकेट चटकाया।
अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बांग्लादेश को बल्लेबाजी का न्यौता दिया। अफगानिस्तान ने अपनी टीम में दो बदलाव किए। अफगानिस्तान ने आफताब आलम और हजरतुल्लाह जाजई के स्थान पर दौलत जादरान और समिउल्लाह शेनवारी को अंतिम एकादश में शामिल किया। वहीं, बांग्लादेश ने भी अपनी टीम में दो बदलाव किए। बांग्लादेश ने रूबैल हुसैन और सब्बीर रहमान की जगह मोहम्मद सैफुद्दीन और मोसद्दिक हुसैन को मौका दिया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेशी टीम की शुरुआत खराब रही। पारी का आगाज करने आए तमीम इकबाल और लिटन दास पहले विकेट के लिए
सिर्फ 23 रन ही जोड़ सके। इस साझेदारी को मुजीब उर रहमान ने पांचवें ओवर की दूसरी गेंद पर लिटन को आउट कर तोड़ा। वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद 94 रन
की पारी खेलने वाले लिटन से टीम को एक बार फिर बड़ी पारी की उम्मीद थी। लेकिन वह महज 16 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे। उन्होंने 17 गेंदों की
अपनी पारी में 2 चौके लगाए। वह मुजीब की गेंद को बाउंड्री के बाहर भेजना चाहते थे मगर शॉर्ट कवर पर हशमतुल्लाह शाहिदी के हाथों लपके गए। हशमतुल्लाह
ने लिटन का शानदार कैच लपका।
बांग्लादेश को दूसरा झटका सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल के रूप में लगा। संभलकर खेल रहे तमीम अर्धशतक से चूक गए और 36 रन बनाकर पवेलियन लौट।
उन्होंने काफी धीमे बल्लेबाजी की और 53 गेंदों की अपनी पारी में चार चौके जमाए। उन्हें मोहम्मद नबी ने 17वें ओवर की आखिरी गेंद पर पवेलियन की राह
दिखाई। वह नबी की गेंद को पिच पर पड़ने के बाद भांप नहीं पाए और बोल्ड हो गए। उनका विकेट 82 रन के कुल स्कोर पर गिरा। उन्होंने दूसरे विकेट के लिए
शाकिब अल हसन के साथ 59 रन की साझेदारी की। तमीम ने मौजूदा टूर्नामेंट में सधा हुआ प्रदर्शन किया है। उन्होंने अब तक एक अर्धशतकीय पारी खेली है
जबकि दो बार वह अर्धशतक जड़ने से चूक गए हैं।
विश्व कप में शाकिब अल हसन की शानदार फॉर्म जारी है। शाकिब ने एक बार फिर अपनी टीम के लिए मुश्किल हालात में टिककर बल्लेबाजी की और अर्धशतक
पारी खेली। उन्होंने 69 गेंदों में 1 चौके की मदद से 51 रन बनाए। उनका मौजूदा टूर्नामेंट में यह तीसरा और वनडे क्रिकेट करियर का 45वां अर्धशतक है। इसके
अलावा उन्होंने टूर्नामेंट में दो शानदार शतकीय पारियां भी खेली हैं। वहीं एक मर्तबा वह 41 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के
खिलाफ जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए शाकिब ने 66 गेंदों में अपना पचासा पूरा किया लेकिन वह अर्धशतक जड़ने के बाद ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके और 30वें ओवर की दूसरी गेंद पर मुजीब उर रहमान का शिकार बन गए। वह मुजीब की गेंद को पिच पर पड़ने के बाद समझ नहीं सके और एलबीडबल्यू आउट हो गए। उनका विकेट 143 के कुल स्कोर पर गिरा। उन्होंने तीसरे विकेट के लिए मुश्फीकुर रहीम के साथ मिलकर 61 रन जोड़े।
बांग्लादेश का चौथा विकेट सौम्य सरकार के तौर पर गिरा। शाकिब अल हसन के आउट होने के बाद क्रीज पर आए सौम्य सस्ते में अपना विकेट गंवा बैठे। वह 10
गेंदों में सिर्फ 3 रन ही बना सके। उन्हें मुजीबर उर रहमान ने 32वें ओवर की अंतिम गेंद पर पवेलियन भेजा। वह मुजीब की गेंद पर एलबीडबल्यू आउट हो गए।
सौम्य अंपायर के फैसले से समहत नजर नहीं आए और उन्होंने रिव्यू लेने का फैसला किया। हालांकि, रिव्यू लेने का कोई फायदा नहीं हुआ और अंपयार कॉल के
चलते सौम्य को पवेलियन लौटना पड़ा। उनका विकेट 151 के कुल स्कोर पर गिरा। सौम्य का मौजूदा टूर्नामेंट में प्रदर्शन कोई खास नहीं रहा। उनकी अगर दक्षिण
अफ्रीका के खिलाफ 42 रन की पारी को छोड़ दें तो वह टूर्नामेंट में 30 का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके हैं।
बांग्लादेश को पांचवां झटका महमुदुल्लाह के रूप में लगा। छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए महमुदुल्लाह बड़ी पारी से चूक गए और 27 रन बनाकर आउट हो
गए। उन्होंने 38 गेंदों की अपनी पारी में 2 चौके जड़े। महमुदुल्लाह ताबड़तोड़ रन बनाने के लिए जाने जाते हैं लेकिन वह अपने रंग में नजर नहीं आए। उन्हें
कप्तान गुलबदीन नाएब ने 43वें ओवर की आखिरी गेंद पर अपना शिकार बनाया। वह नाएब की गेंद पर बड़ा शॉट मारने की फिराक में थे लेकिन मिडविकेट पर
मोहम्मद नबी के हाथों लपके गए। उनका विकेट 207 के कुल स्कोर पर गिरा।। उन्होंने पांचवें विकेट के लिए मुश्फीकुर रहीम के साथ 56 रन की साझेदारी की।
महमुदुल्लाह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले मैच में 69 रन की पारी खेली थी।
चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए मुश्फीकुर रहीम ने शानदार पारी खेली। उन्होंने 87 गेंदों में 83 रन बनाए। उन्होंने 4 चौके और 1 छक्का जमाया। मुश्फीकुर ने मुश्किल वक्त में अपनी टीम के लिए यह अहम पारी खेली। वह 18वें ओवर ओवर क्रीज पर आए और 49वें ओवर की तीसरी गेंद पर पवेलियन लौटे। रहीम ने 56 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। यह उनके वनटे क्रिकेट करियर का 35वां अर्धशतक है।
वह पचासा पूरा होने के बाद तेजी से शतक की ओर बढ़ रहे थे लेकिन लेकिन दौलत जादरान ने उन्हें पवेलियन चलता किया। वह दौलत की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में एक्सट्रा कवर पर मोहम्मद नबी को कैच थमा बैठे। उनका विकेट 251 के कुल स्कोर पर गिरा। उन्होंने छठे विकेट के लिए मोसद्दिक हुसैन के साथ 44 रन की ताबड़ोतड़ पार्टनरशिप की। रहीम ने पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद शतकीया पारी खेली थी।