पाकिस्तान से हारकर साउथ अफ्रीका हुआ विश्व कप से बाहर
लंदन: पाकिस्तान-साउथ अफ्रीका के बीच 23 जून को लॉर्ड्स में विश्व कप-2019 का 30वां मैच खेला गया, जिसमें पाकिस्तान ने 49 रन से जीत दर्ज की। मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 7 विकेट के नुकसान पर 308 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 259 रन ही बना सका।
पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत शानदार रही। सलामी बल्लेबाज फखर जमां और इमाम उल हक ने शुरुआती विकेट के लिए 81 साझेदारी कर टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। फखर जमां और इमाम दोनों 44-44 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
यहां से बाबर आजम ने मोर्चा संभाला और 80 गेंदो में 7 चौकों की मदद से 69 रन बनाए। वहीं हारिस सोहेल ने 59 बॉल पर 12 बाउंड्री की मदद से 89 रन की तूफानी पारी खेल टीम को विशाल स्को तक पहुंचाया। विपक्षी टीम की ओर से लुंगी नगिडी को 3, जबकि इमरान ताहिर को 2 सफलता हाथ लगी। वहीं एडेन मार्करम और आंदिले फेहुलकवायो को 1-1 सफलता हाथ लगी।
दोनों टीमों के बीच अब तक 78 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से 50 में साउथ अफ्रीका, जबकि 25 में पाकिस्तान ने जीत दर्ज की है। वहीं 5 मुकाबले बेनतीजा रहे हैं। पाकिस्तान इस टूर्नामेंट में अब तक 5 में से 1 मैच जीतकर अंकतालिका में नौवें, जबकि साउथ अफ्रीका 6 में से 3 हार के साथ आठवें पायदान पर बना हुआ है।
टारगेट का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की शुरुआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला महज 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद क्विंटन डी कॉक (47) और फाफ डु प्लेसिस के बीच 87 रन की साझेदारी हुई, जिसने टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया।
डुप्लेसिस ने 79 गेंदों में 63 रन बनाए। उनके अलावा रॉसी वैन ने 36, डेविड मिलर ने 31, जबकि आंदिले फेहुलकवायो ने 46 रन का टीम के खाते में योगदान जरूर दिया, लेकिन टीम को जीत ना दिला सके। पाकिस्तान की ओर से वहाब रियाज और शादाब खान को 3-3 विकेट से जीत मिली। वहीं मोहम्मद आमिर ने 2, जबकि शाहीन अफरीदी ने 1 शिकार किया।