गाँधी परिवार के नेतृत्व में ही क्या कांग्रेस चल पड़ी अवसान की ओर?
मृत्युंजय दीक्षित
लोकसभा चुनाव समाप्त हुए और सरकार बने अब लगभग एक माह बीत रहा है तथा पीएम मोदी के नेतृत्व में बनी सरकार ने अपने कदम भी आगे बढ़ाने षुरू कर दिये हैं लेकिन कांग्रेस व राहुल गांधी के हालात सुधरने की बजाय और खराब ही होते जा रहे हंै। कांग्रेस नेतृत्व अपनी गलतियां सुधारने की बजाय उसे काफी गहराई तक बढ़ाते ही जा रही है। एक के बाद एक राहुल गांधी व उनकी मां श्रीमती सोनिया गांधी एक के बाद एक गलतियां करती जा रही हैं। कांग्रेस के बयानों से लग रहा है कि वह हार के डिप्रेषन से उबर नहीं पा रही है और यह डिप्रेषन लगातार बढ़ता जा रहा है। जिसके कारण अब उनके सहयोगी भी उनसे दूरी बनाने के लिये विचार करने लग गये हैं।
कांग्रेस ने चुनावांें के बाद अपनी पराजय के बाद हार के कारणों पर मंथन करने व गांधी परिवार से छुटकारा पाने के बजाय पूरी की पूरी कांग्रेस व उनके कुछ तथाकथित सहयोगी अपनी गुलामी की मानसिकता से प्रभावित होकर राहुल गांधी का ही गुणगान करने कलग गये। उत्तर प्रदेष जैसे राज्य में जहां कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपनी अमेठी की सीट भी बचाने में नाकामयाब रहे अब वहीं के कांग्रेसी राहुल के बचाव में ईवीएम मषीनों को दोषी ठहरा रहे हैं। गांधी परिवार भक्त सभी कांग्रेसी व सेकुलर नेता गाहे बगाहे उनकी तुलना नेहरूजी से कर रहे हंै। पता नहीं यह कांग्रेसी राहुल की तुलना नेहरू जी से करके उनको पता नहींे क्या संदेष दे रहे हैं? चुनावांे में भारी पराजय के बाद राहुल गांधी ने कांग्रेस का अध्यक्ष पद छोडन्े का ऐलान करते हुए कहा कि बयान दिया था कि अषोक गहलोत व कमलनाथ जैसे नेताओं ने पार्टी की बजाय अपन बेटोंको प्राथमिकता दी जिसके कारण आज यह हाल हुआ है। आज राहुल गांधी अध्यक्ष पद पर रहे या न रहे का नाटक खेल रहे हैं और उनके प्रवक्ता रोज टिवटर पर बयानबाजी कर रहे हैं कि राहुल कांग्रेस अध्यक्ष हैं और रहेंगे वही मीडिया रिपोर्टस व अन्य मीडिया खेमों मे कांग्रेस के लिये नये अध्यक्षों के नामांे की चर्चायें भी चल रही हैं। कभी अषेक गहलौत का नाम आता है तो कभी अहमद पटेल और षषि थरूर और पता नहीं कितने। लेकिन सभएी के सभी राहुल गांधी से इतने भयभीत और उनके गुलाम हो गये हैं कि अपना नाम मीडिया में चलते ही राहुल गांधी के समर्थन में अपना बयान देकर पल्ला झाड़ रहे हैं। जब तक अब यह परिवार कांग्रेस में षीर्ष पर रहेगा तब तक अब कांग्रेस पार्टी का उत्थान होने में संदेह लग रहा है।
भारी पराजय के बाद सोचा जा रहा था कि कांग्रेेस के विचारों और उसके कर्मो में परिवर्तन आयेगा लेकिन वह भी नहीं आ रहा है जिससे यही पता चल रहा है कि अभी कांग्रेस के दुर्दिन समाप्त नहीं होने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नयी सरकार बनने के बाद एक राष्ट्र एक चुनाव के विचार को आगे बढ़ाने के लिये विपक्षी दलों व देष के सभी राजनैतिक दलों के साथ विचार विमर्ष करने के लिये बैठक बुलायी थी जिसमें भाग लेने के लिये कांग्रेस पहले तो सहमत हो गयी थी लेकिन बाद में पता नहीं क्यों मुकर गयी और बैठक का यह कहते हुए बहिष्कार कर डाला कि अभी बीजेपी एक देष एक चुनाव की बात कर रही है आगे चलकर वह एक देष एक भाषा , एक खानपान व एक वेषभूषा की भी बात करने लगेगी। कांग्रेस का यह नकारात्मक विचार सामने आने के बाद ही सपा और बसपा जैसे नकारा दल भी उसकी हां में हां मिलाते नजर आने लग गये। बसपानेत्री मायावती ने दो कदम आगे बढ़ते हुए ईवीएम का ही रोना रो दिया और इस बैठक को संविधान की मूल भावना के खिलाफ ही बता डाला।
उसके बाद जब संसद के दोनों सदनों को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने नयी सरकार का एजेंडा देष के सामने रखा तब कांग्रेस ने उसकी भी नकारात्मक ढंग से बेकार की आलोचना कर डाली। जिससे पता चल रहा है कि आज कांग्रेस का नेतृत्व व उसमें कुछ तथाकथित लोग एक अनपढ़ से भी गया गुजरा व्यवहार कर रहे हैं तथा अपने विचार व्यक्त कर रहे हंै। इसी बीच जब राष्ट्रपति का संबोधन चल रहा था तथा सभी दलों के सांसद जब मेंजे थपथपाकर स्वागत कर रहे थे उस समय राहुल गांधी मोबाइल खेलने में और अपनी मां के साथ बातचीत करने में मषगूल दिखाई दे रहे थे। सोषल मीडिया में यह भी चर्चा रही कि वह अभिभाषण के कठिन हिंदी षब्दोें का अर्थ खोज रहे थे। जिससे यह भी पता चल रहा है कि इन लोगों को देष की एक भाषा हिंदी भी अच्छे से नहीं आती है। वहीं यह भी खबर सुर्खियों में रही कि जब केरल के एक कांगे्रसी सांसद ने हिंदी में षपथ ली और फिर उसके बाद जब दो और सांसदों ने हिंदी में षपथ लेने का विचार बनाया श्रीमती सोनिया गांधी ने उन सांसदों को फटकार लगा दी और उन्हें मलयामलम अथवा अंग्रेजी में षपथ लेने का निर्देष दिया अगर यह बात सही हे तो उससे पता चलता है कि इन लोगों के मन मंे हिंदी, हिंदू ,हिंदुस्थान और भारतीय संस्कृति तथा सभ्यता के प्रति कितनी घृणा भरी हुई है तथा चुनावों में पराजय के बाद वह अत्यंत निम्न स्तर तक जा चुकी है। आज की पूरी कांग्रेस पार्टी अभारतीय विचारों से ओतप्रोत हो गयी है। यहां पर बसे बड़ी बात यह भी है कि जब राष्ट्रपति ने राफेल का उल्ल्ेाख किया तो राहुल ने कहा कि राफेल में चोरी तो हुई है। इसकी भी खूब जगहंसाई हुई। राहुल को यह नहीं पता है कि राफेल के कारण ही वह सत्ता से दूर जा चुके हैं।
यह साफ हो गया है कि आज देष में हिंदी, गाय, गंगा व अन्य तमाम नदियों ,संस्कृत व संस्कृति तथा योग व आयुर्वेद का जो हाल हुआ है उसकी तह में यह कांग्रेस व गांधी परिवार ही है।
अभी राहुल गांधी ने योग दिवस के दिन सोषल मीडिया में राहुल गांधी ने सेना की डाग स्कवाॅयड के योग कार्यक्रम से जुड़ी तस्वीरें षेयर कर सरकार पर कटाक्ष कसने का प्रयास करते हुए कहा कि यह न्यू इंडिया है। वह कहना कुछ चाहरहे थे लेकिन वह बड़ी होषियारी से भारतीय सेना व विष्व भर मेें योग कर रहे सभी लोगों को बुरी तरह से अपमानित कर दिया है। आज सोषल मीडिया में राहुल गांधी बहुत बुरी तरह से ट्रोल किये जा रहे हैं। एक टी वी चैनल में बताया गया कि जब एक बार असम के कांग्रेस अध्यक्ष हेमंत उनसे मिलने के लिये गये थे तब वह अपने पालतू कुत्ते पीडी को बिस्कुट खिला रहे थे उन्होंने वही बिस्कुट उनको भी खाने को दे दिये और वह जो बात उनसे करने आये थे उन्होेंने सुनी भी नहीं। आज वहीं नेता अब बीजेपी में है और पूर्वोत्तर में अब वह बीजेपी को मजबूत बना रहे है। योग दिवसपर उनके द्वारा किया गया यह फोटो षेयर और भी अधिक घातक व योगियों को अपमानित करने वाला है। आज देष की सेना व षहीद जवानों के परिवार एक बार फिर अपने आप को आहम महसू कर रहे हैं। मीडिया में उनको एक बार फिर हिटविकेट बताया जा रहा है। राहुल गांधी अपने ही कर्मो से कांग्रेस को भी मटियामेट कर रहे हंै।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी की ताजा हरकत पर कहा कि भगवान उनको सदबुद्धि दे। वहीं भाजपा नेता राममाधव ने कहा कि संसद में भी बच्चे हंै तथा योग उनकी बाल मनोवृत्ति से निपटने में मदद कर सकता है। अगरराहुल गांधी कायही रवैया रहा तो वह दिन दूर नहीे जब कांग्रेस जहां जहां सत्ता पर है वहां से भी चली जायेगी। कांग्रेस का अवसान क्या राहुल गांधी के हाथों ही मुमकिन है।
123, फतेहगंज
गल्ला मंडी लखनऊ (उप्र)- 226018
फोन नं. -9198571540