योग के साथ लिया जल बचाओ स्वच्छता अपनाओं का संकल्प
लखनऊ। विष्व योग दिवस के अवसर पर लखनऊ जनविकास महासभा एवं डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में जानकीपुरम विस्तार स्थित एकेटीयू कैंपस में योगाभ्यास का कार्यक्रम आयोजित किया गया। योगाभ्यास में एकेटीयू के कर्मचारियों अधिकारियों एवं लखनऊ जनविकास महासभा के पदाधिकारियों, सदस्यों एवं लखनऊ फाउंडेशन ऑफ डेफ वीमेन के मूक बघिर लड़कियों एवं महिलाओं ने संस्था की महामंत्री राखी शुक्ला के नेतृत्व में भाग लिया। साथ ही साथ कई क्षेत्रीय योग साधकों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, योगाभ्यास कुशल योग शिक्षक, अंशु श्रीवास्तव, तेज सिंह द्वारा कराया गया एवं योग के महत्व के बारे में बताया गया। इस अवसर पर लखनऊ जनविकास महासभा योग प्रकोष्ठ के संयोजक विमल सिन्हा एवं सह संयोजक विजयकांत श्रीवास्तव द्वारा भी योग साधकों का मार्गदर्शन किया गया। योग में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व आईएएस श्री श्रीप्रकाश सिंह पहुँचे। कार्यक्रम की अध्यक्षता एकेटीयू के कुलपति विनय कुमार पाठक की विशिष्ट अतिथि के रूप में रजिस्टर नंदलाल सिंह, लखनऊ जनविकास महासभा के संरक्षक डॉ अगम दयाल, अरविंद नाथ मिश्रा, संस्थापक संयोजक प्रदेश अध्यक्ष जनविकास महासभा उ० प्र० पंकज कुमार तिवारी, अध्यक्ष एस0के0बाजपेई, उपाध्यक्ष एवं संरक्षक योग प्रकोष्ठ संतोष तिवारी, महामंत्री राम तिवारी, मंत्री अजय यादव, कोषाध्यक्ष राजीव गुप्ता सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने योग में शामिल होकर योगाभ्यास किया, योग के समापन पर सभी योग साधकों को प्रतिदिन योग करने के लिए प्रेरित किया गया । अंत में कुलपति विनय कुमार पाठक द्वारा आए हुए सभी योग साधकों का आभार व्यक्त किया गया एवं लखनऊ जनविकास महासभा के सदस्यों ने जल बचाओ – स्वच्छता अपनायो का संकल्प लिया।