नई दिल्ली: बांग्लादेशी टीम भले ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुरुवार को खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के मैच में हार गई हो, लेकिन बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने एक नया इतिहास रच दिया।

ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर (166) के तूफानी शतक की मदद से 50 ओवर में 381/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में बांग्लादेश मुशफिकुर रहीम (102) के शतक के बावजूद 50 ओवर में 333/8 का स्कोर ही बना सका और मैच 48 रन से हार गया।

इस मैच में शाकिब अल हसन 41 रन बनाकर आउट हो लेकिन उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। शाकिब बांग्लादेश के लिए किसी भी फॉर्मेट में एक टूर्नामेंट/सीरीज में 400 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए।

शाकिब अल हसन इस वर्ल्ड कप में जबर्दस्त फॉर्म में हैं और दो शतकों की मदद से अब तक 5 मैचों में 425 रन बना चुके हैं। शाकिब ने इन 5 मैचों में 106.25 के औसत और 103.41 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं और अब तक 47 चौके और 2 छक्के लगा चुके हैं। यही नहीं शाकिब ने इन 5 मैचों में 5 विकेट भी चटकाए हैं।

ऑस्ट्रेलिया से जीत के लिए मिले 382 रन के विशाल लक्ष्य के जवाब में हारने से पहले बांग्लादेशी बल्लेबाजों ने कड़ा संघष किया और 50 ओवर में 33/8 का स्कोर बना दिया। बांग्लादेश के लिए मुशफिकुर रहीम ने 102, महमुदुल्लाह ने 69 और तमीम इकबाल ने 62 रन की पारियां खेलीं।

बांग्लादेश की ये 6 मैचों में तीसरी हार है और वह पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर है, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 6 मैचों में अपनी पांचवीं जीत हासिल की और वह पहले नंबर पर पहुंच गया है।