KTM ने पेश की सबसे सस्ती रेसिंग बाइक RC 125
दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी KTM ने भारतीय बाजार में अपने वाहनों के रेंज में इजाफ करते हुए नई रेसिंग बाइक KTM RC 125 को लांच किया है। भारतीय बाजार में इस बाइक की कीमत महज 1.47 लाख रुपये तय की गई है। बता दें कि, ये KTM के रेसिंग सीरीज की सबसे किफायती बाइक है। प्राइस रेंज के हिसाब से ये बाइक प्रमुख रूप से Yamaha R15 और Bajaj Pulsar 200 NS को टक्कर देगी।
नई KTM RC 125 कंपनी की रेसिंग सीरीज की अन्य बाइक्स से बिलकुल अलग है। इसमें कंपनी ने यूनिक ऑरेंज और ब्लैक लीवर से सजाया गया है। ये आकर्षक पेंट वर्क इस बाइक की खूबसूरती को और भी बेहतर बनाता है।
भारतीय बाजार में KTM RC 125 कंपनी की तरफ से पेश की जाने वाली दूसरी सबसे किफायती बाइक है। इससे पहले KTM 125 Duke है जिसकी शुरुआती कीमत 1.18 लाख रुपये है। वहीं रेसिंग सीरीज में KTM RC 125 सबसे सस्ती बाइक है।
KTM RC 125 सीधे तौर पर भारतीय बाजार में यामहा आर15 से प्रतिद्वंदिता करती है। हालांकि कीमत के मामले में Yamaha R15 V3.0 काफी सस्ती है। इसकी कीमत महज 1.04 लाख रुपये है तो कि केटीएम से 43,000 रुपये कम है। लेकिन पावर, फीचर्स और सेफ्टी के मामले में Yamaha R15 ज्यादा बेहतर है। इसके अलावा यामहा में आपको डुअल चैनल एबीएस भी मिलता है। वहीं Bajaj Pulsar NS200 में कंपनी ने 199.5 CC की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है जो कि 23.17 bhp की पावर जेनरेट करता है। इस बाइक में भी डुअल चैनल एबीएस दिया गया है।
इस बाइक में वजन में हल्का लेकिन ज्यादा मजबूती वाला एल्यूमीनियम स्वींगआर्म का प्रयोग किया गया है। इसके फ्रंट में अपसाइड डाउन फॉर्क दिया गया है और पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन शामिल है। इसके अगले पहिए में 300mm का और पिछले पहिए में 230mm का डिस्क ब्रेक दिया गया है। इस बाइक में सिंगल चैनल एबीएस शामिल किया गया है।
इस बाइक में कंपनी ने 124.7cc की क्षमता का लिक्विड कूल्ड इंजन का प्रयोग किया है। जो कि 14.5 PS की पावर और 12Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस बाइक में कंपनी ने 157 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया है और इस बाइक का कुल वजन 154.2 किलोग्राम है।