अब CM योगी के कार्यक्रम में भी मोबाइल पर लगा बैन
लखनऊः मोबाइल फोन से डेटा हैकिंग तथा जासूसी के बढ़ते खतरे से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी बेहद सतर्क हैं. योगी आदित्यनाथ ने मोबाइल फोन को बड़ा खतरा मानते हुए इसको कैबिनेट मीटिंग के बाद समीक्षा बैठक में भी इस पर बैन लगा दिया है.
बुधवार को उत्तर प्रदेश के लेखपाल के लेखपाल के लैपटॉप कार्यक्रम में सभी लोगो का मोबाइल बाहर रखवाया गया. जानकारी के मुताबिक, सिर्फ अधिकारियों के नहीं बल्कि लैपटॉप लेने आए लेखपालों के मोबाईल भी बाहर रखवाए गए.
बता दें कि इससे पहले योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट की बैठक में मोबाइल फोन पर बैन लगा दिया था. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि कैबिनेट बैठकों के दौरान मंत्री के मोबाइल फोन नहीं लाएंगें. कैबिनेट बैठकों के दौरान अब मंत्रियों के मोबाइल फोन लाने पर पाबंदी लगा दी गई है. इससे पहले मंत्रियों को मोबाइल फोन लाने की अनुमति थी. उसे स्विच ऑफ या फिर साइलेंट अथवा एरोप्लेन मोड पर रखना होता था.