मोर्गन के बल्ले से छक्कों की बरसात के बीच इंग्लैंड ने अफगानिस्तान को धो डाला
मैनचेस्टर: इंग्लैंड-अफगानिस्तान के बीच 18 जून को विश्व कप-2019 का 24वां मैच मैनचेस्टर में खेला गया, जिसमें इंग्लैंड ने 150 रन से जीत दर्ज की। मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 6 विकेट खोकर 397 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए अफगानिस्तान 8 विकेट खोकर 247 रन ही बना सका।
मैच की पहली पारी में इंग्लैंड की ओर से सलामी बल्लेबाज जेम्स विन्स और जॉनी बेयरस्टो ने पहले विकेट के लिए 44 रन जोड़े। विन्स 26 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वहीं जॉनी बेयरस्टो ने 90 रन की पारी खेली। इंग्लैंड 164 रन पर अपना दूसरा विकेट गंवा चुका था। इसके बाद जो रूट ने इयोन मोर्गन के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए 189 रन की साझेदारी हुई। जो रूट ने 82 गेंदों में 88 रन बनाए, जबकि कप्तान इयोन मोर्गन ने 71 गेंदों में 17 छक्कों और 4 चौकों की मदद से 148 रन कूट दिए।
इन खिलाड़ियों के आउट होते ही इंग्लैंड ने अपने दो विकेट जल्द गंवा दिए, लेकिन मोईन अली ने 9 गेंदों में नाबाद 31 रन बना इंग्लैंड को 397 के स्कोर तक ला दिया। इंग्लैंड की पारी में कुल 25 छक्के लगे। विपक्षी टीम की ओर से दवालत जादरान और गुलबदीन नाइब को 3-3 विकेट मिले। वहीं राशिद खान ने 9 ओवरों में 110 रन पिटवा दिए, लेकिन कोई भी शिकार नहीं कर सके।