कतर को मेजबानी देने पर पूर्व अध्यक्ष माइकल प्लेटिनी गिरफ्तार
नई दिल्ली: फ्रांस के दिग्गज फुटबॉलर और यूईएफए के पूर्व अध्यक्ष माइकल प्लेटिनी को गिरफ्तार कर लिया है. कतर को 2022 फीफा विश्व कप की मेजबानी देने के निर्णय पर प्लेटिनी को हिरासत में लिया गया है.
प्लेटिनी को यूईएफए अध्यक्ष 2007 में चुना गया था और वह 2015 तक इस पद पर रहे. जब फीफा की आचार समिति ने उन पर छह साल के लिए बैन लगा दिया था. हालांकि बाद के उनके बैन को कम करते हुए चार साल कर दिया गया. लेकिन उन्हें गिरफ्तार फुटबॉल के अंदर चल रहे भष्ट्राचार की जांच करने वाली टीम ने मामले के हिस्से के रूप में किया गया है.
फ्रेंच पब्लिकेशन मीडियापार्ट ने दावा किया है कि फ्रांस के इस दिग्गज खिलाड़ी को मंगलवार की सुबह कतर को विश्व कप की मेजबानी देने की जांच के तहत हिरासत में लिया गया था. 63 वर्षीय प्लेटिनी को कथित रूप से न्यायिक पुलिस के भ्रष्टाचार निरोधक के आॅफिस ले जाया गया था. वहीं पूर्व महासचिव क्लॉड गीनड से भी संदिग्ध मुक्त के रूप में पूछताछ की जा रही है.
2010 में जब से इस टूर्नामेंट में मेजबान का नाम विवादास्पद रहा, तब से ही 2022 टूर्नामेंट को भ्रष्टाचार के आरोपों से नुकसान पहुंच रहा है.