यू पी के 5 जिलों में दृष्टिहीनता दूर करने में सहयोग करेंगे अमिताभ
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने उत्तर प्रदेश में एक बहुत ही महत्वपूर्ण अभियान का बीड़ा उठाया है. अमिताभ बच्चन के नेतृत्व में यह अभियान उपचारयोग्य दृष्टिहीनता को प्रदेश में पूर्ण रूप से समाप्त करने के लिए करोड़ों लोगों तक पहुंचेगा ताकि आँखों की समय पर जांच को प्रोत्साहित किया जा सके. सी नाउ अभियान की ओर से इस सन्दर्भ में बनाए गए रचनात्मक सामग्री का वितरण रेडियो, टेलीवीजन और मीडिया के अन्य माध्यमों से लखनऊ, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, उन्नाव, और रायबरेली किया जाएगा. सोशल मीडिया जैसे प्रचार माध्यमों का उपयोग कर आँखों की देखभाल और जरुरी स्वास्थ्य सलाह आदि आम लोगों तक पहुचाये जाने की योजना है.
अभियान का शुभारम्भ करते हुए श्री बच्चन ने कहा: भारत में आम लोगों के बीच दृष्टि दोष व्यापक रूप से फैली हुई समस्या है. वर्तमान में लगभग 55 करोड़ भारतीय इस समस्या से जूझ रहे हैं, जिससे ना केवल उनकी पारिवारिक जिन्दगी प्रभावित होती है, बल्कि उनका काम और जीवन का स्तर भी प्रभावित होता है. बेहद आसान और सहज इलाज मौजूद होते हुए भी नेत्र स्वास्थ्य से जुड़ी बातों के प्रति समझ और जागरूकता की कमी के कारण व्यवस्था कारगर नहीं हो पाती और लोग दृष्टिहीनता के शिकार हो जाते हैं. अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्रों पर नेत्र जांच सम्बन्धी सुविधाओं की उपलब्धता के बारे में अक्सर लोग जान ही नहीं पाते हैं. ज्यादातर मामलों में समय पर निवारक उपायों को अपनाया जाए तो दृष्टिहीनता से बचा जा सकना संभव है.”
आँखों को अनिवार्य रूप से स्वस्थ रखने और इसके लिए मौजूदा सुरक्षित और सहज उपलब्ध उपायों के प्रति जागरूकता ही इस समस्या का कारगर समाधान है. अमिताभ बच्चन ने इस अभियान को पूरा समर्थन और सहयोग देने का निर्णय लिया है और वे अपनी ओर से लोगों से सरकार द्वारा प्रमाणित केन्द्रों पर जा कर अपनी आँखों की नियमित जांच कराने की अपील करेंगे. श्री बच्चन स्वयं चश्मे का उपयोग करते हैं और आँखों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के लिए गौरवान्वित भी रहते हैं. श्री बच्चन जी का मानना है कि चश्मा लगाने में किसी प्रकार का कलंक नहीं महसूस किया जाना चाहिए.
यह अभियान फ्रेड हौलोज फाउंडेशन द्वारा और आंशिक रूप से एसिलर विजन फाउंडेशन द्वारा भी वित्तीय सहायता प्राप्त है. यह अभियान साईट सेवर्स इंडिया और विजन 2020 इंडिया सहित अन्य साझेदार संगठनों के साथ कार्य कर रहा है. साईट सेवर्स और एसिलर 2.5 एनवीजी के साथ यह अभियान उन “आई हीरोज़” को भी चिन्हित और सम्मानित कर रहा है जो चश्मा लगाने और आँखों को स्वस्थ रखने में सहायता करते हैं. इस अभियान के माध्यम से प्रत्येक जिलों में एक कॉल सेंटर भी चलाया जाएगा जो स्थानीय नागरिकों को उनके नजदीकी साईट सेवर्स नेत्र जांच शिविरों और आई मित्रों के बारे में पता लगाने में उनकी मदद करेगा. किसी क्षेत्र में शिविर आदि ना होने की स्थिति में यह कॉल सेंटर उस क्षेत्र में निकट भविष्य में शिविर का आयोजन करने की संभावना भी बनाएगा. अभियान के जिलों में आम लोग 9266 021 666 पर मिस काल दे कर श्री अमिताभ बच्चन की आवाज़ में नजदीकी शिविर या जांच केंद्र की सूचना एक रिकार्डेड सन्देश में प्राप्त कर सकेंगे.
फ्रेड हौलोज़ फाउंडेशन के लोक मामलों के निदेशक श्री निक मार्टिन ने कहा “भारत में नेत्र स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए श्री अमिताभ बच्चन के सद्प्रयासों का फ्रेड हौलोज़ फाउंडेशन स्वागत और अभिनन्दन करता है. अंधत्व और दृष्टिदोष के मामलों में भारत दुनिया में दूसरे पायदान पर है. ऐसे में अमिताभ बच्चन का हमारे साथ इस मुद्दे पर काम करना हमारे लिए सम्मान की बात है.”
एसिलर इंटरनेशनल के मुख्य मिशन अधिकारी श्री जयंत भुवराघन ने कहा. “नेत्र स्वास्थ्य सुविधाओं के प्रति गैर जागरूकता और ना पहुँच पाने की वजह से प्रत्येक 3 में से एक भारतीय दुनिया को स्पष्ट देख पाने से वंचित हो जाता है. एसिलर सी नाउ अभियान को समर्थन देने के लिए गौरवान्वित है, हमारा लक्ष्य नेत्र स्वास्थ्य के सन्दर्भ में उन सभी गतिरोधों को दूर करने का है, जिससे वर्ष 2050 तक दृष्टिदोष को समूल ख़त्म किया जा सके.”
साईट सेवर्स इंडिया के सी ई ओ श्री आर एन मोहंती ने कहा “साईट सेवर्स इंडिया सी नाउ अभियान को बेहद जरूरी और अपरिहार्य मानता है आयर इसका हिस्सा बन के सम्मानित और खुश है. दृष्टिदोष के लगभग 75 प्रतिशत मामले ठीक किये जा सकते हैं और दृष्टिहीनता से बचा जा सकता है.”
विजन 2020 इंडिया के सी ई ओ श्री फणीन्द्र बाबू नुकेला ने कहा : उत्तर प्रदेश में यह सबसे ज्यादा जरुरी है कि लोग दृष्टिबाधित होने के कारण पैदा होने वाली परेशानियों को समझें और बिना देरी के जरुरी चिकित्सा प्राप्त करें. यह आवश्यकता सी नाऊ अभियान में माध्यम से पूरी होगी. इस प्रासंगिक प्रयास की प्रशंसा होनी चाहिए.”