IND vs PAK : माइकल वॉन ने कहा, पाकिस्तान को मिलेगी आसान जीत
नई दिल्ली : भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले विश्व कप मुकाबले को लेकर सभी क्रिकेट फैंस का उत्साह अपनी चरम सीमा पर है। इस महामुकाबले से पहले भारतीय टीम को इस मैच में फेवरेट माना जा रहा है, लेकिन इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन इस बात से इत्तेफाक नहीं रखते हैं। वॉन का मानना है कि 16 जून को मैनचेस्टर में होने वाले मैच में पाकिस्तानी टीम आसानी से जीत दर्ज कर लेगी।
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके इस मैच की भविष्यवाणी करते हुए कहा, 'पाकिस्तान की आसान जीत'। वॉन अक्सर अपने ट्वीट्स के कारण चर्चा में रहते हैं। भारत-पाकिस्तान मैच के अलावा वॉन ने 15 मैचों के बाद विश्व कप जीतने वाली टीम को लेकर भी भविष्यवाणी कर दी है। वॉन की मानें तो ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और भारत में से कोई एक टीम ये विश्व कप जीतेगी।
भारत-पाकिस्तान के बीच विश्व कप में 6 मुकाबले खेले गए हैं और हर बार पाकिस्तान को शिकस्त का सामना करना पड़ा है। ये रिकॉर्ड जानने के बाद और इस समय विराट सेना जिस तरह की फॉर्म में खेल रही है ये जानने के बावजूद वॉन की ये भविष्यवाणी करना थोड़ा अटपटा लगता है। ऐसे में एक बात तो तय है कि अगर पाकिस्तान भारत को विश्व कप में नहीं हरा पाया तो पाकिस्तान के साथ-साथ वॉन का ट्रोल होना भी तय है।
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इस समय कमेंट्री कर रहे हैं और अपनी टीम इंग्लैंड को विश्व कप का प्रबल दावेदार मानते हैं। आपको बता दें कि इंग्लैंड इस विश्व कप में शानदार फॉर्म में नजर आ रही है और इस बार ऐसा लग रहा है कि इंग्लैंड अपना पहला विश्व कप जीत सकता है। हालांकि, बारिश ने इस विश्व कप का मजा जरूर किरकिरा कर दिया है, लेकिन क्रिकेट प्रेमी यही उम्मीद कर रहे होंगे कि 16 जून को होने वाले विश्व कप के सबसे बड़े मुकाबले में इंद्र देव मेहरबान रहें और मैच पूरा हो जाए।