नेशनल ताइक्वाड़ो चैम्पियनशिप:दूसरे दिन पंजाब का दबदबा
8 गोल्ड, 3 सिल्वर, एक ब्रॉन्ज़ पर किया क़ब्ज़ा
लखनऊ, 15 जून । 39वीं नेशनल ताइक्वाड़ो चैम्पियनशिप के दूसरे दिन पंजाब टीम के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 8 गोल्ड और 3 सिल्वर व 1 कांस्य पदक जीतर अपना दबदबा बनाया। जबकि जम्मू कश्मीर की टीम 6 गोल्ड के साथ पीछे पीछे चल रही है।
के0डी0 सिंह बाबू स्टेडियम में चल रही नेशनल टायक्वोंडो चैम्पियनशिप के दूसरे दिन आज सब-जूनियर मेल, फी-मेल और कैडेटस मेल, फी-मेल की विभिन्न भार की फाइट हुई जिसमें उत्तर प्रदेश व जम्मू कश्मीर के खिलाड़ियों के बीच रोमांचक मुकाबला दिन भर चला। अन्त में उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने ज्यादा पदक जीतकर दूसरे दिन भी अपनी बढ़त बनाये रखी। बाद में ताइक्वाडों के बेसिक फण्डामेंटल युक्त ‘पूमसे’ की भी प्रतियोगिता हुई, जिसमें विभिन्न राज्यों से आये खिलाड़ियों ने बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन किया।
आज प्रतियोगिता के दूसरे दिन सांयकाल ताइक्वाड़ो खेल की 54विभूतियों को उनके द्वारा ताइक्वाड़ो खेल को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न राज्यों में ताइक्वांड़ो की शुरूआत करने के लिए, अन्तर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर देश व राज्य का नाम रोशन करने के लिए और ताइक्वांड़ो में अग्रदूत की भूमिका व लाइफटाइम एचीवमेंट के लिए ‘‘ ताइक्वंाड़ो हाल आफफेम-2019’’ से सम्मानित किया गया। जिन्हें ताइक्वंाड़ो फेडरेशन आॅफ इण्डिया के कोषाधिकारी सुधीर एस0 हलवासिया ने स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र व पदक देकर सम्मानित किया। ताइक्वंाड़ो हाल आॅफ फेम 2019 से सम्मानित होने वाले खिलाड़ी में गोपाल झा (बिहार) ए0ए0मणिक्नम (पाण्डेचेरी) विजय मसौरिया (गुजरात) मो0 यामीन (दिल्ली) राम प्रकाश सिंह, मनोज वर्मा, राजेश कुमार सिंह, मनोज शर्मा, उर्मिला चैहान, इसरार अली, प्रदीप कुमार, आलोक कुमार सिंह, विनीत कुमार गुप्ता, रवि त्रिपाठी, साजिद खान, अरूण सोनी, पुनीत मिशी, अश्वनी जायसवाल (उत्तर प्रदेश) गजानन्द सुनहरे (म0प्र0) देवेन्द्र दत्त और (दिल्ली) रूप कमल नन्दी (बंगाल) बालाजी कालीदास महामुनी(महाराष्ट्र) कैप्टेन गोपी सेठ (नेवी) जीवननािम नंथम (तमिलनाडु), नेहा बरूआ (दिल्ली) विपलव आनन्द (झारखण्ड) सुधीर कुमार (पंजाब) सुख अमृतपाल सिंह ढिल्लन (पंजाब)रवीश विश्वकर्मा (पंजाब) कु0 सुनीता माने (महाराष्ट्र) हीरा बहादुर धरती (महाराष्ट्र) सुजीत सिंह (महाराष्ट्र) ज्ञानेन्द्र उपाध्याय (आर्मी) शुनगुनोरी बाला राजू(तेलंगाना) बोनमोन राकेश (तेलंगाना ), आशीष काण्डेलवाल (चण्डीगढ) अमन कुमार (हिमांचल प्रदेश ) रमेश खन्ना (हरियाणा) राजेश सिंह (दिल्ली) अरूण तिवारी, राजीव विश्वकर्मा (राजस्थान), विनोद कुमार डिडवानिया (राजस्थान) उपेन्द्र कुमार अग्रवाल व विकास कुमार केसरी (झारखण्ड)हर्ष कुमार जैन (राजस्थान) सत्येन्द्र कुमार राना (दिल्ली) मैनुवेल जोस्सी फर्नाडीज (गोवा) पी0 ओलेन (मणिपुर), अनुराग एस0 सिंह, विनीत शर्मा (दिल्ली), अमित कुमार पटेल (गुजरात), किरन भाई चैधरी (गुजरात) श्रीमती लिली अनिल फ्रांसिस (केरला), विनाोद शर्मा (जम्मू काश्मीर) शामिल थे।
आज की प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार से रहे-
कैडेट्स मेल खैरोगी ओवर 65 कि0ग्रा0
1- अमृतपाल सिंह (पंजाब )-गोल्ड 2-रूद्र एस शंकर (उ0प्र0) सिल्वर कैडेट्स मेल खैरोगी अण्डर 53 कि0ग्रा0
1- पलविंदर सिंह (पंजाब )गोल्ड 2-प्रभनूर सिंह (पंजाब) सिल्वर 3-आर्यन चैधरी (उ0प्र0) कास्य 4-आर्यन आनी (जम्मू कश्मीर)कांस्य
जूनियर फीमेल खैरोगी अण्डर 44 कि0ग्रा0
1-लरमीत कौर (पंजाब) गोल्ड 2-आएशा खान(उ0प्र0) सिल्वर 3-वन्दना कुमारी (उ0प्र0) कांस्य
कैडेट फीमेल खैरोगी अण्डर 47 कि0ग्रा0
1-तरूण प्रीत कौर (पंजाब), गोल्ड2-तबस्सुम नुसरत अली (जम्मू कश्मीर) सिल्वर 3-तानवी अग्रवाल (जम्मू कश्मीर) कास्य 4-ऊषा श्री भूः (उड़ीसा) कांस्य
सब जूनियर मेल ओवर 50 कि0ग्रा0
1-नवदीप सिंह (पंजाब ) गोल्ड 2-हेमन्त (उ0प्र0) सिल्वर 3-आदित्य प्रताप सिंह (उ0प्र0) कांस्य 4-स्वास्तिक (चण्डीगढ़) कांस्य
कैडेट्स फीमेल खैरोगी अण्डर 33 कि0ग्रा0
1-योगिता पाण्डेय (उ0प्र0) गोल्ड 2-हिमांन्शी (हरियाणा ) सिल्वर
जूनियर फीमेल खैरोगी अण्डर 55 किग्रा
1-निशा सिंह (उ0प्र0 ) गोल्ड
कैडेट फीमेल खैरोगी अण्डर 55 किग्रा
1-अदिति शर्मा (जम्मू कश्मीर) गोल्ड 2-विशाखा सिंह (उ0प्र0) सिल्वर