नाना पाटेकर को क्लीन चिट मिलने पर भड़कीं तनुश्री दत्ता
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री तनुश्री दत्ता के कथित उत्पीड़न मामले में मुंबई पुलिस ने फिल्म अभिनेता नाना पाटेकर को क्लीन चिट दे दी है। मुंबई पुलिस ने कहा, नाना पाटेकर के पक्ष में कोई सबूत नहीं है। मुंबई पुलिस द्वारा क्लीन चिट मिलने के बाद भड़कीं तनुश्री दत्ता ने कहा, 'एक भ्रष्ट पुलिस फोर्स और कानूनी सिस्टम ने एक ज्यादा भ्रष्ट इंसान नाना (पाटेकर) को क्लीन चिट दी है, जिसके खिलाफ पहले भी फिल्मोद्योग की कई महिलाओं द्वारा परेशान करने, डराने और उत्पीड़न करने के आरोप लगाए जा चुके हैं।" तनुश्री दत्ता ने मुंबई पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाये हैं।
नाना पाटेकर को क्लीन चिट मिलने के बाद उनके वकील ने कहा, ''नाना पाटेकर पर लगे सारे आरोप मुंबई पुलिस ने खारिज कर दिये हैंं। नाना पाटेकर निर्दोष हैं।'' हालांकि कुछ दिनों पहले इस मामले में पुलिस की ओर से नाना पाटेकर को क्लीन चिट मिलने की खबरें आई थीं। लेकिन तनुश्री दत्ता ने उस वक्त इसे अफवाह बताया था। मामले में तनुश्री दत्ता के वकील का भी बयान उस वक्त सामने आया था। उन्होंने कहा था कि उन्हें अभी तक पुलिस से कोई अधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। एक बार अधिकारी जानकारी मिलने पर वह इस क्लोजर रिपोर्ट का कोर्ट में विरोध करेंगे।