#Meetoo मामले में नाना को मिली राहत, मुंबई पुलिस के पास नहीं कोई सबूत
नई दिल्ली: तनुश्री के आरोपों के बाद कई और एक्ट्रेसेस आगे आईं और बॉलीवुड में अपने साथ हुए उत्पीड़न की कहानी को सोशल मीडिया के द्वारा साझा किया।
फिल्म अभिनेता नाना पाटेकर के खिलाफ अभिनेत्री तनुश्री दत्ता के कथित उत्पीड़न मामले में मुंबई पुलिस ने 'बी समरी' रिपोर्ट दाखिल कर दी है। किसी भी केस में 'बी समरी' रिपोर्ट तब दाखिल की जाती है जब जब पुलिस को आरोपों के पक्ष में कोई सबूत नहीं मिलता है और जांच को पुलिस आगे जारी नहीं रख सकती। अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने साल 2018 में मीटू अभियान के तहत नाना पाटेकर पर छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न का केस दर्ज करवाया था।
हालांकि कुछ दिनों पहले इस मामले में पुलिस की ओर से नाना पाटेकर को क्लीनचिट मिलने की खबरें आई थीं। लेकिन तनुश्री दत्ता ने उस वक्त इसे अफवाह बताया था। तनुश्री दत्ता ने कहा है, मीडिया में नाना पाटेकर को हैरेसमेंट केस में पुलिस द्वारा क्लीनचिट मिलने की गलत खबर चल रही है। उन्होंने कहा था, मैं ये साफ करना चाहती हूं कि मुंबई पुलिस ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है। मेरे वकील और मुंबई पुलिस ने कंफर्म किया है कि मीटू मामले पर अभी भी जांच चल रही है।''