शिखर धवन विश्व कप से हुए बाहर
लंदन: टीम इंडिया को विश्व कप 2019 में मंगलवार को तगड़ा झटका लगा है। भारतीय विस्फोटक ओपनर शिखर धवन विश्व कप 2019 से बाहर हो गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतकीय पारी खेलने के दौरान धवन के अंगूठे में चोट लगी थी, जिसमें स्कैन में पाया गया कि वह फ्रैक्चर है। शिखर धवन को शतकीय पारी खेलने के दौरान बाएं हाथ के अंगूठे में चोट लगी थी। इसकी वजह से वह फील्डिंग करने नहीं आए थे। बता दें कि धवन को ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज नाथन कूल्टर नाइल की उछाल लेती गेंद अंगूठे में लगी थी। धवन ने दर्द की परवाह किए बगैर अपनी पारी जारी रखी और वनडे करियर का 17वां शतक जमाया।
पिछले 6 साल में दो बार इंग्लैंड में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हुआ है और हर बार धवन ने जलवा बिखेरा है. साल 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी में उन्होंने पांच मैचों में 90.75 के औसत से 358 रन बनाए थे. साल 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी में उन्होंने पांच मैचों में 67.60 के औसत से 338 रन बनाए थे.