नृपेंद्र मिश्र बने पीएम मोदी के प्रमुख सचिव नियुक्त
नई दिल्ली: कैबिनेट की अपॉइंटमेंट कमेटी ने डॉ नृपेंद्र मिश्रा, आईएएस (रिटायर्ड) को प्रधानमंत्री का प्रमुख सचिव नियुक्त किया है. यह आदेश 31 मई, 2019 से प्रभावी हो गया है. डॉ नृपेंद्र मिश्रा को अपने कार्यकाल के दौरान कैबिनेट मंत्री का दर्जा मिला रहेगा. इसके अलावा रिटायर्ड आईएएस अधिकारी पीके मिश्रा को प्रधानमंत्री का अपर प्रमुख सचिव (एडिशनल प्रिंसिपल सेक्रेटरी) बनाया गया है. यह आदेश भी 31 मई 2019 से प्रभावी हो गया है. कार्यभार के दौरान उन्हें भी कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त रहेगा.
नृपेंद्र मिश्रा 1967 बैच के उत्तरप्रदेश कैडर के अधिकारी हैं. नृपेंद्र मिश्रा 28 मई 2014 को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव नियुक्त किए गए थे. वे ट्राई के चेयरमैन भी रह चुके हैं. इस पद से वे 2009 में रिटायर हुए थे.