भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दी 36 रन से मात
लंदन: वर्ल्ड कप 2019 के 14वें मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को लंदन के केनिंग्टन ओवल में 36 रन से मात दी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 352 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 316 रन पर सिमट गई।
मैच की पहली पारी में टीम इंडिया की शुरुआत शानदार रही और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और रोहित ने पहले विकेट के लिए 127 रन की साझेदारी की। रोहित 70 गेंदों में 57 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वहीं धवन ने 109 गेंदों में 16 चौकों की मदद से 117 रन की पारी खेली।
इसके बाद विराट कोहली ने भी कप्तानी पारी खेलते हुए टीम के खाते में 82 रन जोड़े। वहीं हार्दिक पंड्या ने 48, जबकि महेंद्र सिंह धोनी 27 रन बनाकर आउट हुए। केएल राहुल को छठे नंबर पर बल्लेबाजी का मौका मिला और उन्होंने 3 गेंदों में नाबाद 11 रन ठोके। विपक्षी टीम की ओर से मार्कस स्टोइनिस ने 62 रन देकर दो विकेट चटकाए, जबकि पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और नाथन कुल्टर नाइल को 1-1 सफलता हाथ लगी।
टारगेट का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत शानदार रही। ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत शानदार रही। डेविड वॉर्नर और आरोन फिंच (36) ने पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े। इसके बाद वॉर्नर ने स्टीव स्मिथ के साथ मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की। वॉर्नर 84 गेंदों में 56 रन बनाकर आउट हुए। वहीं स्मिथ ने 69 रन की पारी खेली।
हालांकि इसके बाद एलेक्स कैरी ने 55 और ग्लेन मैक्सवेल ने 28 रन जरूर बनाए, लेकिन टीम को हार से बचा नहीं सके। भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह को 3-3 सफलता हाथ लगी। वहीं युजवेंद्र चहल ने 2 विकेट झटके।