विश्व कप में शिखर पर धवन, तोड़ा विवियन रिचर्ड्स का रिकॉर्ड
लंदन: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 जून को भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने शतकीय पारी खेली। इसी के साथ धवन इंग्लैंड में खेलते हुए 1 हजार रन पूरा करने वाले सबसे तेज खिलाड़ी बन चुके हैं। धवन ने महज 19 पारियों में ये कारनामा किया, जिसके लिए विवियन रिचर्ड्स को 21 पारियों का इंतजार करना पड़ा था। धवन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस पारी में 109 गेंदों में 16 चौकों की मदद से 109 रन बनाए।
शिखर धवन ने आईसीसी टूर्नामेंट में सर्वाधिक 50+ का स्कोर करने में सौरव गांगुली की बराबरी कर ली है। धवन ने 10 बार आईसीसी टूर्नामेंट में ऐसा किया है।
धवन आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर आ चुके हैं। उन्होंने 6 बार ये कारनामा किया है। इस मामले में फिलहाल सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं।