डीविलियर्स ने देश की जगह पैसे को चुना : शोएब अख्तर
नई दिल्ली : जब से ये खुलासा हुआ है कि दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज एबी डीविलियर्स रिटायरमेंट के बाद भी विश्व कप टीम का हिस्सा बनना चाहते थे। तभी से डीविलियर्स को लेकर क्रिकेट जगत में अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। इसी कड़ी में अब पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर भी शामिल हो गए हैं। अख्तर ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर शेयर किए गए वीडियो में डीविलियर्स की कड़े शब्दों में निंदा की है।
अख्तर ने डीविलियर्स को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उन्होंने देश से ऊपर पैसे को रखते हुए वक्त से पहले रिटायरमेंट ले ली। अपने चार मिनट लंबे वीडियो में अख्तर ने कहा, 'मुझे लगता है कि डीविलियर्स के ऊपर दबाव था कि वो आईपीएल और पीसीएल का कॉन्ट्रेक्ट छोड़ दें और विश्व कप के लिए उपलब्ध रहें लेकिन उन्होंने अपनी उपलब्धता आईपीएल और पीसीएल को दे दी। इसके बाद उन्होंने रिटायरमेंट ले ली। मुझे लगता है कि उन्होंने ये सब पैसे के लिए किया। मुझे लगता है कि जब उन्होंने ये फैसला लिया था तो उन्होंने अपने फाइनांस और इकोनॉमिक्स को देखते हुए फैसला लिया था। मुझे कोई दिक्कत नहीं है खिलाड़ियों के पैसे बनाने से लेकिन आप सही ढ़ंग से पैसे बनाओ।'
अख्तर ने डीविलियर्स पर बरसते हुए कहा, 'आपकी प्राथमिकता आपका देश होना चाहिए ना कि पैसा। मुझे भी आईसीएल खेलने के लिए पैसों की पेशकश हुई थी। बाकी सारे खिलाड़ी खेलने चले गए लेकिन मैं नहीं गया क्योंकि मेरी प्राथमिकता पाकिस्तान था। आज अगर दक्षिण अफ्रीका की टीम नीचे लगी हुई है तो इसके जिम्मेदार एबी डीविलियर्स हैं क्योंकि अगर वो मिडल ऑर्डर में होते तो आज अफ्रीका का ये हाल नहीं होता। मेरा मानना यही है कि खिलाड़ी को हमेशा देश ऊपर रखना चाहिए पैसा तो आता रहता है।'
रावलपिंडी एक्सप्रेस की इस तीखी प्रतिक्रिया के बाद ये देखना दिलचस्प होगा कि एबी डीविलियर्स क्या जवाब देते हैं। गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीकी स्टार बल्लेबाज एबी डीविलियर्स ने 2018 में अचानक संन्यास की घोषणा करके क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया था।