अलीगढ़ में बच्ची की हत्या के मामले में न्याय हो : माले
लखनऊ: भाकपा (माले) की राज्य इकाई ने अलीगढ़ के टप्पल में ढाई साल की बच्ची की निर्मम हत्या की कड़ी निंदा की है और मामले में न्याय की मांग की है।
पार्टी के राज्य सचिव सुधाकर यादव ने शनिवार को यहां जारी बयान में कहा कि अलीगढ़ में मासूम के साथ जो भी हुआ वह अत्यंत ही दुखद और पीड़ा दायक है। पार्टी की संवेदना पीड़ित परिवार के साथ है और दोषियों को अवश्य ही कानून द्वारा कड़ी सजा दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि कुछ तत्वों द्वारा घटना को सांप्रदायिक मोड़ देने और सोशल मीडिया पर इसे लेकर अफवाह फैलाने की कोशिश की जा रही है। इससे सावधान रहने की जरुरत है। उन्होंने इस मामले में रासुका के प्रयोग पर भी सवाल खड़े किये, क्योंकि इस कानून का इस्तेमाल देश की सुरक्षा पर खतरे से जुड़े मामलों में होता है। इसके गलत इस्तेमाल से मासूम को न्याय दिलाने में कठिनाई ही होगी।
माले नेता ने कहा कि कर्ज से जुड़े विवाद में बच्ची की हत्या कर दिया जाना निहायत ही अमानवीय और अंदर तक झकझोर देने वाली घटना है। अब जबकि अपराधी गिरफ्तार किये जा चुके हैं, तो घटना की त्वरित जांच कर न्याय दिलाने की जरूरत है।