बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के साथ किया वृक्षारोपण
लखनऊ। जनविकास महासभा पर्यावरण प्रकोष्ठ ने जानकीपुरम विस्तार में घरों के सामने बच्चों द्वारा अशोक के पेड़ लगवा कर वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की गई उसके पश्चात बच्चों के साथ “पर्यावरण महत्व एवं बच्चों की भूमिका“ के अंतर्गत जागरूकता हेतु बाल संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के संचालक जनविकास महासभा पर्यावरण प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी डॉ प्रणव मिश्र ने बताया कि ये धरती हमारी माता है जो हमारे जीवन जीने में मुख्य भूमिका निभाती है और ये तभी संभव हो पाता है जब हम धरतीमाता की रक्षा करते हैं और उसकी रक्षा पेड़ पौधों से ही संभव है अतः हमें पर्यावरण की रक्षा के लिये उसके अनुरूप वृक्षरोपण अवश्य करना चाहिये एवं वृक्षों के बड़े होने तक उनका ध्यान रखना चाहिये। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल जनविकास महासभा शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी डॉ अगम दयाल पर्यावरण संरक्षण के लिये बच्चों को जागरूक करने की आवश्यकता पर बल दिया। इसके पूर्व वृक्षारोपण के अंतर्गत शामिल बच्चों में से गुनगुन, राजनंदिनी, भाग्यरत्ना, कान्हा, आर्या सहित कई बच्चों ने घरों के सामने कई वृक्ष लगाये और उसके पश्चात बच्चों ने पर्यावरण के महत्व पर अपनी बातें भी रखी एवं पर्यावरण संरक्षण के लिये संकल्प लिया गया। अंत में जनविकास महासभा के प्रदेशाध्यक्ष पंकज कुमार तिवारी ने बताया कि हम सैकड़ो हजारों पेड़ो को लगाने की बात ना कर सिर्फ एक उपयोगी वृक्ष जैसे नीम, पीपल, बरगद, अशोक इत्यादि अपने घर या घर के सामने स्थित पार्क में लगाये और और उसे बड़ा करने में अपनी पूर्ण जिम्मेदारी निभाये, पंकज तिवारी ने अपनी बात रखते हुये कहा कि वृक्ष लगाते समय इस बात का भी ध्यान रखें कि जहाँ वृक्ष लगाये उसके ऊपर बिजली के तार ना गए हो अन्यथा वृक्षों के बड़े होने पर या तो उन पर करंट उतरने का खतरा होगा या फिर वो काट दिये जायेंगे।