बदले गए रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ कर रहे अधिकारी
नई दिल्ली: कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा ने लंदन में जायदाद खरीदने के अलावा दिल्ली-एनसीआर और बीकानेर में कथित जमीन हड़पने के मामले में मंगलवार (4 जून) को पूछताछ के लिए एक नए अधिकारी का सामना किया। वाड्रा से पूछताछ के लिए राजीव शर्मा की जगह महेश गुप्ता को लाया गया है। समाचार एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक जांच एजेंसी ने यह जानकारी दी। ईडी ने कहा कि राजीव शर्मा छुट्टी पर गए हैं।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कार्यालय में हाजिर होने से पहले वाड्रा ने अपनी एक फेसबुक पोस्ट में लिखा, ''जैसे कि मैं ईडी ऑफिस 13वीं बार जा रहा हूं, लगभग 80 घंटे उनके किसी भी प्रश्न का उत्तर दिया है, बीच में ही अनावश्यक ड्रामा किया जाता है। मेरी स्वास्थ्य संबधी जानकारियां सार्वजनिक की जाती हैं जो की मेरे प्रति एक बहुत ही गलत कार्य है।''
वाड्रा ने पोस्ट में आगे लिखा, ''मेरा जीवन अलग है और मैंने लगभग एक दशक तक बेबुनियाद आरोपों के खिलाफ लड़ाई लड़ी है, अपने स्वास्थ्य से संबंधित मुद्दों के प्रति लापरवाही की है लेकिन मैं अपना समय उन लोगों के साथ बिताता हूं जिन्हे जरूरत है, जो बीमार हैं, जो देख नहीं सकते हैं। और अनाथ बच्चों के चेहरे पर जो हंसी आती है उससे मुझे आगे बढ़ने की ताकत मिलती है। शारीरिक स्थितियां बदल सकती हैं, लेकिन दिमाग नहीं बदल सकता। मैं सत्य पर दृढ़ हूं और यह मेरी तरफ से आनेवाले समय में एक किताब की तरह होगी जो दुनिया को मेरा दृष्टिकोण स्पष्ट और साफ कर सकेगी।''
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा मामलों पर पूछताछ के सिलसिले में इससे पहले बीती 30 मई को ईडी के समक्ष हाजिर हुए थे। उस दिन उन्होंने कहा था कि जब तक कि उन पर लगे सभी झूठे आरोप मिट नहीं जाते हैं, वह सरकारी एजेंसी द्वारा बुलाए जाने का पालन करेंगे।