बीजेपी विधायक ने महिला नेता को सड़क पर गिराकर लातों से पीटा
नई दिल्ली: नरोदा से बीजेपी विधायक बलराम थवानी पर एक महिला नेता की पिटाई करने का आरोप लगा है। पीड़िता एनसीपी की क्षेत्रीय नेता बताई जा रही है। जिनका नाम नीतू तेजवानी है। तेजवानी ने बीजेपी विधायक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
तेजवानी ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि वो एक क्षेत्रीय समस्या को लेकर बीजेपी विधायक से मिलने पहुंची थी। विधायक ने बिना मेरी बात सुने थप्पड़ रसीद कर दिया। जब मैं सड़क पर गिर पड़ी तो मुझे लात मारने लगे। विधायक के लोगों ने मेरे पति को भी पीटा।
https://www.youtube.com/watch?v=VureMML2Mz8&fbclid=IwAR3NDIS6f2q6C2LKhhRKSTA8_h6PovYHZQ6mPXc52Qnp3KiSDcLSWprVXOM
पीड़िता ने कहा, 'मैं मोदी से पूछती हूं, बीजेपी शासन में महिलाएं कैसे सुरक्षित रहेंगी?'
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद विधायक ने कहा कि वे इस घटना को लेकर दुखी हैं और महिला से माफी मांगने को भी तैयार हैं। थवानी का दावा है कि पहले उन पर हमला किया गया, जिसके बाद आत्मरक्षा में उन्होंने महिला की पिटाई कर दी।
जिग्नेश मेवानी ने ट्वीट किया, 'अहमदाबाद के नरोडा इलाके में पानी की किल्लत की शिकायत करने गई एक महिला को गुजरात भाजपा के 'माननीय' विधायक बलराम थावानी ने खुलेआम बेरहमी के साथ पीटा! अहमदाबाद पुलिस आप तुरंत गिरफ्तारी कीजिए! यह हरगिज नहीं चलेगा!