RSS का मुकाबला करने के लिए ममता बनाएंगी ‘जय हिंद ब्रिगेड’
कोलकाता: लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में इस बार भाजपा को शानदार सफलता मिली है जबकि सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) को खासा नुकसान पहुंचा है। अपने अभेद्य किले में लगी सेंध से परेशान ममता बनर्जी ने अब इस हार को लेकर मंथन करना शुरू कर दिया है। राज्य में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की बढ़ती सक्रियता से परेशान ममता ने अब संघ की तर्ज पर जय हिंद ब्रिगेड बनाने का निर्णय लिया है। ममता ने इस ब्रिगेड की जिम्मेदारी अपने भतीजे अभिषेक बनर्जी को दी है। वहीं राज्य में इस संगठन के महिला ब्रिगेड की जिम्मेदारी को ममता ने काकोली दस्तीदार को सौंपी हैं। जय हिंद ब्रिगेड के लिए अभिषेक बनर्जी के अलावा ममता के भाई कार्तिक बनर्जी को भी दी गई है। ममता के मंत्री इंद्रनील सेन तथा बर्त्य बासु को भी टीम की अगुवाई करने की जिम्मेदारी दी गई है। ममता ने ब्रिगेड से आरएसएस का मुकाबला करने के लिए सामाजिक और सांस्कृतिक बदलाव के लिए कहा है। सूत्रों की मानें तो ममता ने ब्रिगेड से कहा है कि वह सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए समाजिक कार्यों में भागीदारी करें, तांकि आरएसएस का मुकाबला किया जा सके। आपको बता दें कि बंगाल में भाजपा के बढ़ते जनाधार को लेकर ममता बनर्जी लगातार परेशान है। गुरुवाल को जब ममता बनर्जी अपने काफिले के साथ कही जा रहीं थीं तो उसी समय कुछ लोगों ने जय श्रीराम के नारे लगा दिए जिससे ममता भड़क गईं। ममता अपनी कार से उतरीं और डाटना फटकारना शुरू कर दिया। इसके बाद 10 लोगों के खिलाफ जमानती धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया गया। सोशल मीडिया में इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।