नई दिल्ली: संसद का बजट सत्र 17 जून से 26 जुलाई तक चलने की संभावना है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि इस बजट सत्र के दौरान नियमित बजट पेश किया जाएगा। बृहस्पतिवार को शपथ ग्रहण के बाद शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीत सरकार की प्रथम कैबिनेट बैठक में संसद सत्र की तारीखों पर चर्चा की गई। बता दें कि मोदी कैबिनेट के सभी मंत्रियों ने गुरुवार को शपथ ली थी।

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि पांच जुलाई को केंद्रीय बजट पेश किया जाएगा. इससे पहले वर्ष 2019-20 का अंतरिम बजट 1 फरवरी, 2019 को तत्कालीन वित्त मंत्री पीयूष गोयल द्वारा प्रस्तुत किया गया था।