लंदन: मेजबान इंग्लैंड ने आईसीसी विश्व कप 2019 में अभियान की विजयी शुरआत की। इंग्लैंड ने गुरुवार को दक्षिण अफ्रीकी टीम को 104 रन से करारी मात दी। लंदन के ओवल मैदान पर खेले गए इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 311 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके बाद इंग्लैंड के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 39.5 ओवर में 207 रन पर ढेर कर दिया। दक्षिण अफ्रीका के लिए क्विंटन डि कॉक (68) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उनके अलावा रासी वैन डेर डुसैन (50) ने अहम योगदान दिया। इन दोनों को छोड़कर अफ्रीकी टीम को कोई भी बल्लेबाज इंग्लैंड के गेंदबाजों का डटकर सामना नहीं कर पाया।

अफ्रीकी टीम की खस्ता हालत का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि उसके सात बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा पार नहीं कर सके। आंदिले फेहुलक्वायो (24), हाशिम अमला (13), एडिन मार्कराम (11), कगिसो रबाडा (11), जेपी डूमिनी (8), ड्वयान प्रीटोरियस (1), इमरान ताहिर (0) और फाफ डु प्लेसिस ने 5 रन बनाए। वहीं, लुंगी नगिडी 6 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे। इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर ने सबसे अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने सात ओवर में महज 27 रन देकर तीन विकेट चटकाए। इसके अलावा लियम प्लंकेट और बेन स्टोक्स ने दो-दो जबकि आदिश राशि और मोइन अली ने एक-एक विकेट हासिल किया।

इससे पहले इंग्लैंड ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 311 रन का स्कोर खड़ा किया। इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक रन बेन स्टोक्स (89) ने बनाए। उन्होंने 79 गेंदों की अपनी पारी में 9 चौके लगाए। स्टोक्स के अलावा इयोन मॉर्गन (57), जेसन रॉय (54), जो रूट (51), जोस बटलर (18), क्रिस वॉक्स (13), जॉनी बेयरस्टो (0) और मोइन अली ने 3 रन का योगदान दिया। वहीं, लियम प्लंकेट 9 और जोफ्रा आर्चर 7 रन बनाकर नाबाद रहे। दक्षिण अफ्रीका की ओर से लुंगी नगिडी ने तीन, इमरान ताहिर और कगिसो रबाडा ने दो-दो जबकि आंदिले फेहुलक्वायो ने एक विकेट झटका।

दक्षिण अफ्रीका को तीसरा झटका सलामी बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक के रूप में लगा। उन्होंने 74 गेंदों में 68 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 6
चौके और 2 छक्के मारे। उन्होंने 58 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था। डि कॉक को 23वें ओवर की आखिरी गेंद पर लियम प्लंकेट ने आउट किया। वह डि
कॉक की गेंद को उठाकर बाउंड्र के बाहर मारना चाहते थे लेकिन डीप स्क्वायर लेग पर जो रूट के हाथों लपके गए। उनका चौथे विकेट के लिए रासी वैन डेर डुसैन
के साथ 85 रन की अहम साझेदार की। उनका विकेट 129 के कुल स्कोर पर गिरा।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम की शुरुआत ज्यादा खास नहीं रही। हाशिम अमला के 14 रन के कुल स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट होने के बाद क्रीज पर
आए एडिन मार्कराम महज 11 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। उन्हें जोफ्रा आर्चर ने 8वें ओवर की चौथी गेंद पर अपना शिकार बनाया। वह 36 के
कुल स्कोर पर पवेलियन लौटे। आर्चर ने मार्कराम को स्लिप पर जो रूट के हाथों कैच कराया। इसके बाद उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका के
कप्तान फाफ डु प्लेसिस को भी चलता कर दिया। डु प्लेसिस सिर्फ 5 रन ही बना सके। डु प्लेसिस ने 10वें ओवर की तीसरी गेंद पर पुल करने की कोशिश की
लेकिन गेंद पर बल्ले का ऊपरी किनारा लगा और गेंद शॉर्ट लेग सीधे बाउंड्री पर खड़े मोइन अली के हाथों में जा पहुंची। उनका विकेट 44 के कुल स्कोर पर गिरा।

सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला को 8 गेंदों में 5 रन बनाने के बाद रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटना पड़ा। अमला चौथे ओवर डालने आए जोफ्रा आर्चर की पांचवीं गेंद पर चोटिल हो गए। अमला के हेलमेट की ग्रिल पर आर्चर की 145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार की बाउंसर सीधे जा लगी। वह बाउंसर पर पुल शॉट खेलना चाहते थे लेकिन पूरी तरह चूक गए। गेंद लगने के बाद अमला ने अपना हेलमेट उतारा और उसे चेक किया। इसके बाद आर्चर उनके पास आकर हालचाल जाना। तभी फीजियो भी मैदान पर पहुंच गए और उन्होंने जांच की। अमला उसके बाद भी असहज महसूस कर रहे थे और फिर वह पवेलियन की तरफ लौट गए। वह बल्लेबाजी करने के लिए
दोबारा मैदान पर आ सकते हैं।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। जेसन रॉय के साथ पारी का आगाज करने आए जॉनी बेयरस्टो बिना खाता खोले ही
पहले ओवर में पवेलियन लौट गए। उन्हें दक्षिण अफ्रीका की ओर से गेंदबाजी की कमान संभालने वाले इमरान ताहिर ने अपना शिकार बनाया। अफ्रीकी कप्तान डु प्लेसिस ने किसी तेज गेंदबाज से गेंदबाजी की शुरुआत करने के बजाए ताहिर को यह जिम्मादेरी दी। ताहिर ने कप्तान के भरोसे को कायम रखते हुए इंग्लैंड को शुरुआत में झटका दे दिया। बेयरस्टो ओवर की दूसरी गेंद को पिच पर पड़ने के बाद समझ नहीं पाए और रक्षात्मक शॉट खेलने का प्रयास। लेकिन गेंद उनके बल्ले पर सही से नहीं आई और बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर क्विंटन डि कॉक के दस्तानों में समा गई।

इंग्लैंड ने खराब शुरुआत से उबरते हुए संभलकर बल्लेबाजी की और सैकड़ा पूरा होने तक दूसरे विकेट नहीं गिरने दिया। जॉनी बेयरस्टो के पवेलियन लौटने के बाद
जेसन रॉय और जो रूट ने दूसरे विकेटे के लिए टिककर बल्लेबाजी की। इंग्लैंड ने संभलकर अपना सैकड़ा पूरा किया। इंग्लैंड ने 102 गेंदों में अपने
100 रन जोड़े। इंग्लैंड ने जहां अपने शुरुआती 50 रन 50 गेदों में बनाए वहीं टीम ने अगले 50 जहां रन बनाने के लिए 52 गेंदें खेलीं।

इंग्लैंड को दूसरा झटका सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय के रूप में लगा। रॉय अर्धशतकीय पारी खेलकर पवेलियन लौटे। उन्होंने 53 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 54
रन बनाए। रॉय का यह 15वां वनडे अर्धशतक है। उन्हें आंदिले फेहुलक्वायो ने 19वें ओवर की चौथी गेंद पर पवेलियन की राह दिखाई। वह बड़े शॉट मारने की फिराक में थे लेकिन कप्तान डु प्लेसिस के हाथों कैच आउट हो गए। उन्होंने दूसरे विकेट के लिए जो रूट के साथ 106 रन की साझेदारी की। उनका विकेट 107 के कुल स्कोर पर गिरा।

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए जो रूट ने अर्धशकीय पारी खेली। उन्होंने 59 गेंदों में 51 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 5 चौके लगाए। उन्होंने 56 गेंदों में
अपने वनडे क्रिकेट करियर का 31वां अर्धशतक जड़ा। लेकिन अर्धशतक पूरा करने के बाद वह ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके और कगिस रबाडा का शिकार बन
गए। रूट ने 20वें ओवर की पहली गेंद पर उठाकर शॉट मारने की कोशिश मगर वह जेपी डूमिनी को कैच थमा बैठे। उनका विकेट 111 के कुल स्कोर पर गिरा।

इंग्लैंड का चौथा विकेट कप्तान इयोन मॉर्गन के तौर पर गिरा। जेसन रॉय के आउट होने के बाद क्रीज पर आए मॉर्गन ने कप्तानी पारी खेली। उन्होंने 60 गेंदों में
57 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 3 शानदार छक्के जड़े। उनके वनडे क्रिकेट करिया का यह 46वां अर्धशतक है। मॉर्गन को 37वें ओवर की पांचवीं गेंद
पर इमरान ताहिर ने पवेलियन भेजा। वह इमरान की गेंद पर गलत शॉट खेलकर एडिन मार्कराम के हाथों लपके गए। उन्होंने पांचवें विकेट के लिए बेन स्टोक्स के
साथ 106 रन की अहम साझेदार की। उनका विकेट 217 के कुल स्कोर पर गिरा।

तूफानी बल्लेबाजी के लिए मशहूर जोस बटलर का बल्ला नहीं चला। इयोन मॉर्गन के आउट होने के बाद टीम को बटलर से टिककर बल्लेबाजी करने की उम्मीद थी
लेकिन वह आशानुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए। वह 16 गेंदों में महज 18 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे। उन्हें 42वें ओवर की दूसरी गेंद पर लुंगी नगिडी ने
अपना शिकार बनाया। वह नगिडी की गेंद को पिच पर पड़ने के बाद भांप नहीं पाए और बोल्ड हो गए। बटलर 247 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौटे।

इस विश्व कप के फॉरमेट में बदलाव हुआ है। इस बार राउंड रॉबिन फॉर्मेट में सभी 10 टीमें खिताबी जंग के लिए जद्दोजहद करेंगी। हर टीम को विश्व कप में
हिस्सा लेने वाली सभी टीमों से खेलना होगा यानी हर टीम को नौ मैच खेलने हैं। राउंड रोबिन फॉरमेट विश्व कप में दूसरी बार इस्तेमाल किया जा रहा। सबसे
पहले 1992 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की संयुक्त मेजबानी में हुए विश्व कप में इसे इस्तेमाल किया गया था।