लंदन: आईसीसी विश्‍व कप 2019 में एक पारी में 500 रन चर्चा का विषय बना हुआ है। टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली पहले ही कह चुके हैं इंग्‍लैंड की टीम नंबर को लेकर काफी जुनूनी है और विश्‍व कप की मेजबान इंग्‍लैंड के पास कई पावर हिटर्स हैं, तो उसका एक पारी में 500 रन बनाना हैरानी भरा नहीं लगेगा। इंग्‍लैंड के अलावा एक और टीम है, जिसके पास कई दमदार बल्‍लेबाज हैं। उसकी नजर भी एक पारी में 500 रन बनाकर इतिहास रचने पर लगी हुई है।

यह टीम कोई और नहीं बल्कि दो बार की विश्‍व चैंपियन वेस्‍टइंडीज हैं। कैरेबियाई बल्‍लेबाज शाई होप को भी विश्‍वास है कि दो बार की विश्‍व कप चैंपियन टीम इस कीर्तिमान को हासिल कर सकती है। वेस्‍टइंडीज ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ मंगलवार को अभ्‍यास मैच में 421 रन बनाए। होप ने शतक जमाया, लेकिन क्रिस गेल और आंद्रे रसेल के दमदार शॉट्स की वजह से विंडीज हिमालयीन स्‍कोर खड़ा करने में कामयाब हुई।

वेस्‍टइंडीज के पास किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ाने का दम है। उसके पास शिमरोन हेटमायर, निकोलस पूरन, ऐविन लेविस और कार्लोस ब्रैथवेट जैसे धाकड़ बल्‍लेबाज हैं। इसके अलावा क्रिस गेल, आंद्रे रसेल और शाई होप की तिकड़ी को दुनिया पहचानती है। होप ने कहा, 'हम एक समय पर एक पारी में 500 रन बनाने का लक्ष्‍य हासिल कर सकते हैं। 500 का आंकड़ा पार करने वाली पहली टीम बनकर निश्चित ही बहुत खुशी होगी। मुझे विश्‍वास है कि हमारे पास काफी मजबूत बल्‍लेबाजी क्रम है और वेस्‍टइंडीज की टीम सबसे पहले एक पारी में 500 रन बनाने वाले का कारनामा कर सकती है।'

होप ने आंद्रे रसेल की जमकर तारीफ की, जिन्‍होंने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ 25 गेंदों में 54 रन की आतिशी पारी खेली। उन्‍होंने कहा, 'रसेल का कोई सानी नहीं है। मुझे नहीं पता कि रसेल के बारे में क्‍या कहूं। वह शॉट जमाते हैं और गेंद छक्‍के के लिए जाती है। रसेल के साथ एक ही टीम में खेलना सौभाग्‍य की बात है। अगर आप मैदान पर हो तो नहीं पता कि उनके सामने किस गेंदबाज को लगाएं। उन्‍हें सामने से या ड्रेसिंग रूम में बैठकर बल्‍लेबाजी करते देखने में अच्‍छा लगता है।'

शाई होप ने वेस्‍टइंडीज के लिए पिछले कुछ समय में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्‍हें उम्‍मीद है कि विश्‍व कप के मंच पर कैरेबियाई टीम पुराने निराशाजनक पलों को भुलाकर जोरदार प्रदर्शन करेगी। उन्‍हें विश्‍वास है कि अपनी मानसिकता में बदलाव से उन्‍हें ज्‍यादा रन बनाने में मदद मिली। होप ने कहा, 'मैं बताना चाहता हूं कि मानसिकता में बदलाव का फायदा मिला। मैंने अपनी तैयारियों में कोई बदलाव नहीं किया, लेकिन कैसे खेलना है, इस बारे में जरूर विचार किया। मगर जैसा कि मैंने कहा कि खेलने के स्‍टाइल में किस तरह के बदलाव की जरूरत है। आज के समय में रन बनाने के रास्‍ते खोजने होते हैं। निरंतर बेहतर प्रदर्शन करने के भी रास्‍ते खोजना जरूरी है।'

वेस्‍टइंडीज ने दर्शाया है कि कोई टीम उसे हल्‍के में लेने की गलती नहीं करे। स्‍टार खिलाडि़यों की वापसी से उसकी तैयारियों को मजबूती ही मिली है। वेस्‍टइंडीज को उम्‍मीद है कि वह 2019 विश्‍व कप में कमाल का प्रदर्शन करेगी और एक पारी में 500 रन बनाने वाली विश्‍व की पहली टीम बनेगी।