आईपीकेएल : बेंगलोर ने तेलुगू को, मुम्बई ने पांडिचेरी को हराया
मैसुरू: विशाल के शानदार 21 अंकों की मदद से बेंगलोर राइनोज ने पारले इंडो इंटरनेशनल प्रीमियर कबड्डी लीग (आईपीकेएल) के पहले सीजन के दूसरे चरण में रविवार को एकतरफा मुकाबले में तेलुगू बुल्स को 51-20 से करारी शिकस्त दी।
बेंगलोर की सात मैचों में तीसरी जीत है। टीम ने तीन मैच हारे हैं जबकि एक टाई खेला है। वहीं, तेलुगू को आठ मैचों में सातवीं हार का सामना करना पड़ा है। तेलुगू जोन-बी में सबसे नीचे चौथे नंबर पर हैं।
बेंगलोर ने 14-6, 13-5, 11-5, 13-4 से यह मुकाबला जीता। बेंगलोर के लिए विशाल ने सर्वाधिक 21 जबकि तेलुगू के लिए अभिनंदन ने सर्वाधिक छह अंक हासिल किया।
लीग के इस मैच के पहले क्वार्टर में बेंगलोर और तेलुगू ने दो-दो अंकों से शुरुआत की। लेकिन बेंगलोर ने लगातार अंक लेकर स्कोर को 8-2 कर दिया और फिर तेलुगू को आॅलआउट करके चार अंक और बटोर लिए। बेंगलोर अब सात अंकों की बढ़त के साथ 11-2 से आगे हो गया।
अंतिम मिनट में बेंगलोर ने सुपर रेड से एक अंक और ले लिया और फिर उसने आठ अंकों की बढ़त के साथ 14-6 के स्कोर से पहला क्वार्टर अपने नाम कर लिया।
दूसरे क्वार्टर में बेंगलोर ने अपना स्कोर 18-9 कर दिया। बेंगलोर ने दूसरे क्वार्टर के अंतिम मिनट में तेलुगू को एकबार फिर आॅलआउट कर चार अंक ले लिए और 27-11 के स्कोर के साथ दूसरे क्वार्टर में भी अपनी बढ़त को कायम रखा। बेंगलोर ने इस क्वार्टर में 13 जबकि तेलुगू ने पांच अंक लिए।
मैच का तीसरा क्वार्टर भी बेंगलोर के नियंत्रण में ही रहा। टीम ने इस क्वार्टर में भी तेलुगू को आॅलआउट कर तीन अंक हासिल कर लिया, जिससे उसका स्कोर 36-14 का हो गया।
बेंगलोर तीसरे क्वार्टर में भी 22 अंकों की बढ़त के साथ 38-16 से आगे था। बेंगलोर ने इस क्वार्टर में 11 और तेलुगू ने पांच अंक लिए।
चौथे और अंतिम क्वार्टर में भी बेंगलोर ने 13 अंक लेकर 51-20 से मैच में शानदार जीत दर्ज कर ली। तेलुगू की टीम इस क्वार्टर में चार अंक ही ले पाई।
इससे पहले सीजन के दूसरे चरण में रविवार को पांडिचेरी प्रीडेटर्स और मुम्बई चे राजे का सामना हुआ, जिसमें मुम्बई ने 33-29 से जीत हासिल की।
मुम्बई ने शनिवार को इसी तरह के एक रोमांचक मैच में चेन्नई चैलेंजर्स को हराया था।
मुम्बई की यह सात मैचो में लगातार दूसरी जीत है जबकि पांडिचेरी की यह चौथी हार है। पहले क्वार्टर में दोनोे टीमें 6-6 की बराबरी पर रहीं जबकि दूसरा क्वार्टर मुम्बई ने 10-6 से अपने नाम किया। तीसरा क्वार्टर 7-7 की बराबरी पर छूटा जबकि चौथे क्वार्टर में मुम्बई ने 11 और पांडिचेरी ने 10 अंक बनाए। इस तरह दूसरे क्वार्टर में मिली बढ़त के आधार पर मुम्बई ने दो अंक हासिल किए।
पहला क्वार्टर काफी रोमांचक रहा। दोनोें टीमोे ने 6-6 अंक हासिल किए। अंक हासिल करने की शुरुआत मुम्बई ने की लेकिन पांडिचेरी ने आगे निकलते हुए एक समय 6-4 की बढ़त हासिल कर ली। मुम्बई ने हालांकि इसके बाद लगातार दो अंक लेते हुए स्कोर बराबर कर दिया।
दूसरे क्वार्टर में भी मुम्बई को अंक जुटाने का सिलसिला जारी रहा। उसने लगातार छह अंक लेते हुए 10-6 की बढ़त हासिल कर ली लेकिन इसके बाद पांडिचेरी को एक अंक प्राप्त हुआ। पांडिचेरी की टीम हालांकि दो खिलाड़ियों तक सीमित हो गई थी और मुम्बई ने उसे आॅलआउट कर चार अंक लिए तथा अपनी बढ़त को 14-7 कर लिया।
इसके बाद हालांकि पांडिचेरी ने सुधरा हुआ खेल दिखाया और पांच अंक हासिल किए जबकि हाफ टाइम तक मुम्बई की टीम दो ही अतिरिक्त अंक हासिल कर सकी। बावजूद इसके स्कोर 16-12 से मुम्बई के ही पक्ष में रहा।
तीसरे क्वार्टर में दोनों टीमों ने 7-7 अंक बांटे। बावजूद इसके मुम्बई की टीम 22-19 से आगे रही। पांडिचेरी को दो अंक सुपर टैकल के मिले। महेश एम. फिसल गए और पकड़ लिए गए।
चौथे क्वार्टर की शुरुआत में सुपर टैकल आॅन था लेकिन पांडिचेरी की टीम इसका फायदा नहीं उठा सकी और आॅल आउट हो गई। इस तरह मुम्बई की टीम 25-19 से सीधे 28-19 से आगे हो गई। इसके बाद पांडिचेरी ने खूब दम लगाया और लगातार 10 अंक बटोरे लेकिन वह मुम्बई को भी अंक लेने से नहीं रोक सकी। इस तरह तमाम प्रयासों के बावजूद मुम्बई को हार का सामना करना पड़ा।