गुरुग्राम: ‘जय श्री राम’ का नारा न लगाने पर मुस्लिम युवक की पिटाई
गुरुग्राम: दिल्ली से सटे गुरुग्राम में रमजान के दौरान साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने का एक मामला सामने आया है. घटना शनिवार रात की है. पीड़ित युवक का आरोप है कि जब वह गुरुग्राम के सदर इलाके की एक मस्जिद से नमाज पढ़कर लौट रहा था तभी कुछ युवकों ने उसे पहले जबरदस्ती रोका और बाद में उसे जय श्री राम के नारे लगाने को कहा. जब उसने नारा लगाने से मना किया तो आरोपियों ने उसकी पिटाई की. पीड़ित युवक मूल रूप से बिहार के बेगूसराय का रहने वाला है और गुरुग्राम में रहकर टेलर की शॉप पर काम करता है.
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने पहले उसकी टोपी उतारी और बाद में उसके साथ गलत व्यवहार भी किया. पीड़ित युवक का आरोप है कि आरोपी लड़के जब उसकी पिटाई कर रहे थे उस समय मौके पर कई लोग मौजूद थे लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित का बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज कब्जे में लेकर उसकी जांच शुरू कर दी है.
गुरुग्राम पुलिस के एसीपी दीपक कुमार ने कहा कि पीड़ित युवक के मुताबिक मारपीट करने के बाद आरोपी अपने साथियों के साथ मौके से भाग गए, पुलिस फिलहाल सीसीटीवी फुटेज की जांच के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुटी है. हालांकि अभी तक आरोपियों की पहचान नहीं हो पाई है. गौरतलब है कि बीते कुछ महीनों में मुस्लिम परिवार या युवक के साथ मारपीट की यह दूसरी घटना है.